
Petrol Diesel Price Today in MP: केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर दो रुपए प्रति लीटर राहत (Petrol Diesel prise down) के ऐलान कर दिया। इसके बाद भी निमाड़ के तीन जिले खंडवा, खरगोन और बुरहानुपर में लोगों को राहत नहीं मिल रही। पेट्रोलियम कंपनियों की मनमर्जी से पूरे प्रदेश से महंगा पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price in MP) यहां बिक रहा है।
सितंबर में नर्मदा में आई बाढ़ के बाद मोरटक्का पुल से टैंकरों की आवाजाही बंद हुई तो 100 किमी घूमकर टैंकर आने लगे। ऐसे में खंडवा में पेट्रोल पर 1.38 रुपए व डीजल पर 1.27 रुपए सरचार्ज लगाए। तब पेट्रोल 111.28 तो डीजल 96.34 रुपए लीटर हो गया।
केंद्रीय राहत के बाद अब 109.11 रुपए पेट्रोल व डीजल 94.27 रुपए लीटर बिक रहा है। लेकिन एक माह से पुल चालू है। टैंकर सीधे आ रहे हैं, पर कंपनियों ने सरचार्ज नहीं हटाए। सरचार्ज हटने पर पेट्रोल 107.73 रुपए व डीजल 93.01 रुपए लीटर मिलेगा। कंपनियों की मनमर्जी पर रविवार को प्रशासन ने रूट बदलकर आ रहे 4 टैंकरों पर 500-500 रुपए का जुर्माना लगाया।
जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने रविवार को प्रशासन से हल निकालने का आग्रह किया है। जिला आपूर्ति अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया, कंपनियां सोमवार को जवाब देंगी।
Published on:
18 Mar 2024 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
