उज्जैन

Lok Sabha Election: उज्जैन-आलोट सीट पर 68 साल में 75 फीसदी तक पहुंची वोटिंग, कभी निर्दलीय नहीं पहुंच सका दिल्ली

Ujjain Alot Lok Sabha Seat history before election 2024: मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव करीब हैं, चुनावी पार्टियां जीत की तैयारियों में जुटी हैं। लोक सभा चुनाव से पहले यहां हम आपको बता रहे हैं एमपी की उज्जैन-आलोट लोक सभा सीट को लेकर इंट्रेस्टिंग हिस्टोरिकल फैक्ट्स…

उज्जैनMar 11, 2024 / 03:09 pm

Sanjana Kumar

Ujjain Alot Lok Sabha Seat history before election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabah Election) में उज्जैन-आलोट सीट (Ujjain Alot Seat) पर मतदाताओं की भागीदारी ने कई स्थानीय नेताओं को दिल्ली तक पहुंचाया है। देश में हुए पहले चुनाव से अब तक 68 वर्ष में मतदान प्रतिशत का ग्राफ भी ऊंचा हुआ है। पहले चुनाव में मतदान का प्रतिशत करीब 38 था जो पिछले चुनाव में बढ़कर 75 प्रतिशत से ज्यादा रहा। निर्वाचन आयोग (Election Commission) सहित प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास कर रहा है।

इसके स्वीप प्लान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां भी की जा रही हैं। पिछले चुनाव में 75.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्रयास है कि इस बार के चुनाव में यह आंकड़ा और बढ़ेगा। बता दें कि कुछ चुनाव को छोड़ दिया जाए तो, मतदान का प्रतिशत चुनाव दर बढ़ा है।

ये भी पढ़ें: एमपी को एक और वंदे भारत, निजामुद्दीन के लिए 12 मार्च से चलेगी ये नई ट्रेन, जारी हुआ टाइम शेड्यूल

ये भी पढ़ें : UGC Scheme: बीयू के स्टूडेंट कबाड़ से करेंगे कमाई, जानें क्या है यूजीसी की अर्न विद लर्न स्कीम

उज्जैन-आलोट सीट पर अब तक लोकसभा के कुल 17 चुनाव हुए हैं। इस दौरान भले ही मतदाताओं की भागीदारी लगातार बढ़ती रही हो लेकिन प्रत्याशी किसी न किसी राजनीतिक दल का ही जीता है। मसलन 68 वर्ष में उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र की जनता कभी किसी निर्दलीय प्रत्याशी को दिल्ली की कुर्सी पर नहीं बिठाया है। यह स्थिति तब है जब इस संसदीय सीट पर किसी चुनाव में 5 तो किसी में 25 फीसदी तक केंडिडेट मैदान में उतर चुके हैं।

वर्ष

प्रतिशत

195137.98
195744.06
196251.11
196766.37
197157.34
197767.78
198059.89
198463.94
198957.02
वर्ष 199149.23
199658.47
199861.38
199960.82
200457.97
200952.76
201466.63
201975.42
ये भी पढ़ें : Interesting News: चिंतामण गणेश मंदिर में बरस रही लक्ष्मी़, पुजारी भर रहे जेब

ये भी पढ़ें : Ken-Betwa Link National Project: केन-बेतवा-पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक प्रदेश और देश के लिए मील का पत्थर : सीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.