31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Interesting News: चिंतामण गणेश मंदिर में बरस रही लक्ष्मी़, पुजारी भर रहे जेब

Chintaman Ganesh Temple Ujjain Interesting News: चिंतामण गणेश मंदिर में इन दिनों जैसे लक्ष्मी बरस रही है। चमचमाती बड़ी गाड़ियां लेकर लोग चिंतामन गणेश मंदिर पहुंच रहे हैं...जरूर पढ़ें ये Interesting खबर...

2 min read
Google source verification
chinta_ganesh_temple_ujjain_rain_of_lakshmi_priest_happy_to_get_daan_dakshina.jpg

Chintaman Ganesh Temple Ujjain Interesting News: चिंतामण गणेश मंदिर में इन दिनों लक्ष्मी बरस रही है। शहर में 40 दिन का विक्रमोत्सव व्यापार मेला चल रहा है। अभी तक करोड़ों का व्यापार इस मेले में हो गया है। इस वाहन मेले में हर दिन बड़ी संख्या में गाडिय़ां खरीदी-बेची जा रही हैं। बाहर से आने वाले लोग गाड़ियां खरीद रहे हैं और चमचमाती इन गाड़ियों को सबसे पहले चिंतामण गणेश मंदिर ले जा रहे हैं। यही वजह है कि यहां के पुजारी-पुरोहितों की आय पहले से काफी अधिक बढ़ गई, वहीं मंदिर के आसपास लगने वाली लड्डू-प्रसाद वालों की आय में भी 15 प्रतिशत इजाफा हुआ है।

पहले इंदौर और आसपास के शहरों से लोग उज्जैन चिंतामण गणेश मंदिर आकर बप्पा का आशीर्वाद लेते थे। उनके नाम का सातिया और कुमकुम, मौली, रोली चढ़ाकर, नारियल पहियों के नीचे रखकर ही घर ले जाया जाता था, लेकिन अब चूंकि शहर में ही वाहन मेला लगा है, तो बाहर से आने वाले लोगों द्वारा गाड़ी क्रय करते ही सबसे पहले वे चिंतामण गणेश मंदिर का ही रुख करते हैं। यही कारण है कि यहां वाहनों की आवाजाही पहले से काफी बढ़ गई है।

मंदिर प्रशासक अभिषेक शर्मा का कहना है कि इन दिनों उज्जैन के वाहन मेले के कारण प्रतिदिन 50 से 60 गाड़ियां मंदिर आ रही हैं। इस वजह से यहां के पुजारी-पुरोहित और आसपास के दुकानदारों की आय में वृद्धि हो गई है, क्योंकि पूजन कराने वाले व्यक्ति को दक्षिणा स्वरूप कम से कम 100 और अधिक से अधिक 500 रुपए कोई भी देकर जाता ही है।

देखा जाए तो इन दिनों जिस प्रकार से वाहन मेले में गाडिय़ां बिक रही हैं, उससे न सिर्फ उज्जैन के व्यापारियों को फायदा हो रहा है, बल्कि आरटीओ टैक्स की 50 प्रतिशत छूट मिलने से खरीदारों की भी काफी बचत हो रही है, इसलिए वे यहां आकर वाहन खरीदने में अधिक दिलचस्पी ले रहे हैं।

पं. शिवम गुरु का कहना है कि पुजारी-पुरोहितों की आय में लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी वाहन मेले के कारण हुई है। पहले एक-दो गाड़ी दिनभर में आ पाती थी, लेकिन अब तो 50 से 60 गाड़ी हर दिन आ रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा व्यापार मेले के यह प्रयास सफल दिख रहा है।

मंदिर पहुंचने पर सबसे पहली मुलाकात छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं से होती है, वे यहां आने वालों को दुर्वा लेने का आग्रह करते हैं, कई बार तो पीछे-पीछे मंदिर परिसर तक पहुंच जाते हैं, इन दिनों उनकी भी मौज हो रही है। नया वाहन खरीदकर सबसे पहले मंदिर आने वाले लोग इनसे बिना किसी सवाल-जवाब के दुर्वा खरीद लेते हैं।

ये भी पढ़ें : Ken-Betwa Link National Project: केन-बेतवा-पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक प्रदेश और देश के लिए मील का पत्थर : सीएम
ये भी पढ़ें : MPPSC Examination: 229 पदों पर होगी भर्ती, जरूर पढ़ें ये अपडेट