scriptकबड्डी में उज्जैन, वॉलीबॉल में शाजापुर बना चैम्पियन | Ujjain in Kabaddi Shazapur champion in volleyball | Patrika News
उज्जैन

कबड्डी में उज्जैन, वॉलीबॉल में शाजापुर बना चैम्पियन

मुख्यमंत्री कप के लिए खिलाडि़यों ने दिखाया दम, संभाग स्तरीय स्पर्धा में आज होंगे बालक वर्ग के मुकाबले

उज्जैनJan 25, 2018 / 12:33 am

Gopal Bajpai

patrika

athletics,football,Kabaddi,volleyball,karate,Kshirsagar Arena,chief cup,

उज्जैन. खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री कप स्पर्धा का शुभारंभ बुधवार को महानंदानगर एरिना और क्षीरसागर एरिना में किया गया। स्पर्धा में कबड्डी, फुटबॉल, वालीबॉल, कराते, एथलेटिक्स और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। स्पर्धा में सभी ७ जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। स्पर्धा के प्रथम दिन बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, गुरुवार को बालक वर्ग की प्रतियोगिता होगी।
प्रतियोगिता संयोजक मोहन बंबोरिया ने बताया कि महानंदानगर स्पोट्र्स एरिना में कबड्डी, फुटबॉल, वालीबॉल, कराते और एथलेटिक्स की प्रतियोगिता हुई, वहीं कुश्ती प्रतियोगिता क्षीरसागर एरिना में हुई। स्पर्धा में मंदसौर, शाजापुर, रतलाम, नीमच, देवास, उज्जैन व आगर की टीमें शामिल हैं। शाम को समापन अवसर पर खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरण किया।
स्पर्धाआें में यह बने विजेता
कबड्डी- बालिका वर्ग में महानंदानगर एरिना में आयोजित हुई कबड्डी स्पर्धा में उज्जैन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर रतलाम और तीसरे स्थान पर देवास की टीम रही।
वालीबॉल-वॉलीबॉल स्पर्धा में शाजापुर ने फाइनल मुकाबले में रतलाम की टीम को हराते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। रतलाम दूसरे और देवास की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
फुटबॉल- महानंदानगर स्पोट्र्स एरिना में खेले गए फुटबॉल के मुकाबलों में शाजापुर की टीम प्रथम, नीमच द्वितीय और उज्जैन की टीम तृतीय स्थान पर रही।
कराते- कराते स्पर्धा में ४७ किग्रा वर्ग में उज्जैन की खुशी प्रथम, रतलाम से तनीशा द्वितीय व आगर की श्रुति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ५४ किग्रा वर्ग में नंदनी सोनी उज्जैन प्रथम, नेहा यादव देवास द्वितीय, अक्षिता नीमच तृतीय स्थान पर रही। ५४ से अधिक वजन वर्ग में योगिता उज्जैन प्रथम, जेनाब रतलाम द्वितीय, अपूर्वा देवास तृतीय स्थान पर रही। व्यक्तिगत में कृष्णा मोरे देवास प्रथम, नीमच की नीभा द्वितीय व झलक उज्जैन तीसरे स्थान पर रही।
एथलेटिक्स- एथलेटिक्स स्पर्धा में १०० मी. में रोशनी कछावा उज्जैन प्रथम, निमिशा देवास द्वितीय, कृतिज्ञा रतलाम तृतीय स्थान पर रही। २०० मी. स्पर्धा में अवनी मिश्रा रतलाम प्रथम, आदी उज्जैन द्वितीय, सिमरन देवास तृतीय स्थान पर रही। ४०० मी. में सौम्या लल्ली उज्जैन प्रथम, नितिका देवास द्वितीय, ममता धनगर मंदसौर तृतीय स्थान पर रही। १००० मी. तेजस्वी प्रजापत रतलाम प्रथम, दिव्या चौहान उज्जैन द्वितीय, स्नेहा मंदसौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में योगिता आंजना उज्जैन प्रथम, निमिषा दायमा देवास द्वितीय और रतलाम की कृतज्ञा तीसरे स्थान पर रहीं। ऊंची कूद में शाजापुर की दीपिका प्रथम, उज्जैन की रचना द्वितीय व रतलाम की रितिका तीसरे स्थान पर रही। गोला फेंक में शीतल जायसवाल उज्जैन प्रथम, गरिमा मंदसौर द्वितीय, राखी देवास तृतीय स्थान पर रही। भाला फेंक में शाजापुर की निकिता प्रथम, उज्जैन की रेखा कुमावत द्वितीय स्थान पर रही।
कुश्ती- ३८ किग्रा में उज्जैन की पूजा राणा प्रथम, मंदसौर की रमा गुर्जर द्वितीय, देवास की गुलजेबा तृतीय, ४० किग्रा वर्ग में संजना उज्जैन प्रथम, सीमा मंदसौर द्वितीय, सपना देवास तृतीय, ४३ किग्रा में नेहा सोलंकी उज्जैन प्रथम, विनिता ढाबी मंदसौर द्वितीय, खुशी पंड्या रतलाम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ४६ किग्रा वर्ग में टीआरा राणा उज्जैन, अर्चना देवास द्वितीय, उपासना शाजापुर तृतीय स्थान, ४९ किग्रा में सोनम देवास प्रथम, वंदना चौहान शाजापुर, नंदिनी तिवारी उज्जैन तृतीय, ५२ किग्रा आयुषी पालीवाल उज्जैन प्रथम, चंचल राठौर मंदसौर द्वितीय, अदिति यादव रतलाम तृतीय, ५६ किग्रा प्रतिभा मंडलोई देवास प्रथम, चहक सोनी मंदसौर द्वितीय यमुना पाटीदार तृतीय स्थान पर रही। ६० किग्रा में प्रेमलता मंदसौर प्रथम, ज्योति चौहान उज्जैन द्वितीय, प्रांजल राठौर रतलाम तृतीय स्थान, ६५ किग्र्रा खुशी नामदेव उज्जैन प्रथम, भारती धनगर मंदसौर द्वितीय, ज्योति पाटीदार आगर तृतीय स्थान पर रही। ६५ से अधिक किग्रा वजन वर्ग में निकिता देवास प्रथम, भारती धनगर आगर द्वितीय स्थान पर रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो