scriptविक्रम विश्वविद्यालय: कॅरियर मार्गदर्शन, प्रवेश उत्सव 2022 का आयोजन | vikram university ujjain job fair news | Patrika News
उज्जैन

विक्रम विश्वविद्यालय: कॅरियर मार्गदर्शन, प्रवेश उत्सव 2022 का आयोजन

उत्सव में 30 से अधिक कंपनियां देंगी युवाओं को जॉब अवसर, 35 से अधिक विभाग देंगे मार्गदर्शन

उज्जैनMay 27, 2022 / 09:44 pm

Lalit Saxena

vikram university ujjain job fair news

उत्सव में 30 से अधिक कंपनियां देंगी युवाओं को जॉब अवसर, 35 से अधिक विभाग देंगे मार्गदर्शन

उज्जैन. विक्रम विवि में 30 मई से 1 जून तक तीन दिवसीय रोजगार उत्सव का आयोजन होगा। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वृहद् रोजगार उत्सव – प्रतिकल्पा उत्कर्ष-2 के नाम से रहेगा।
कॅरियर मार्गदर्शन एवं प्रवेश उत्सव 2022 का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय के देवास रोड स्थित स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी – एसओईटी में किया जाएगा। इसमें विभिन्न विषयों जैसे- इंजीनियरिंग, जैव प्रोद्यौगिकी, माईक्रो बॉयोलॉजी, कम्प्यूटर विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कृषि विज्ञान, वाणिज्य, कला, समाज विज्ञान, प्रबंधन (एमबीए) आदि के पूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्राएं नि:शुल्क पंजीयन कराते हुए भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी अनेक कंपनियां भाग लेंगी, जो युवाओं को सैकड़ों जॉब अवसर प्रदान करेंगी।
विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित 234 से अधिक पाठ्यक्रमों में मैरिट के आधार पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया निरंतर चल रही है। इन पाठ्यक्रमों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 30 जून तक जमा किए जा सकेंगे। विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय करियर मार्गदर्शन एवं प्रवेश उत्सव में विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों से सम्बंधित करियर संभावनाओं के साथ विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में संचालित 234 से अधिक स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

विभिन्न विषयों से संबंधित कंपनियां आएंगी
रोजगार अवसर देने के लिए विभिन्न विषय क्षेत्रों से संबंधित कम्पनियां उत्सव में शामिल होंगी। इनमें नवभारत फर्टिलाइजर, औपटिमाइजर, पटेल मोटर्स, बीपीओ कॉल सेंटर, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, लाल पैथ लैब, कलर कैंप, ब्रह्मादेवी, हाएरीच, एमआर सॉफ्टवेयर, रुचि सोया, ई वे सॉल्यूशन, शक्ति पंप, बरगफफूड टेक, लाइफ सेल इंटरनेशनल, आरके इंडस्ट्री आदि उल्लेखनीय हैं। जॉब अवसर के लिए विद्यार्थियों को अपना बायोडाटा कम से कम पांच प्रतियों एवं फोटोग्राफ लाना होगा। तीन दिवसीय वृहद् रोजगार मेला प्रतिकल्पा उत्कर्ष – 2 में भाग लेकर जॉब अवसर प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन का लिंक बनाया गया है, जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Home / Ujjain / विक्रम विश्वविद्यालय: कॅरियर मार्गदर्शन, प्रवेश उत्सव 2022 का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो