scriptइंतजार की घड़ी खत्म, आज से शुरू माशिमं की बोर्ड परीक्षा | Waiting time ends, starting from today Mashiman board exam | Patrika News
उज्जैन

इंतजार की घड़ी खत्म, आज से शुरू माशिमं की बोर्ड परीक्षा

परीक्षा में शामिल होंगे 9312 विद्यार्थी

उज्जैनMar 01, 2019 / 12:51 am

Gopal Bajpai

patrika

Ujjain,Sensitive,SDM,Board of Secondary Education,nagda,class 10th,board examination,

नागदा. माध्यमिक शिक्षा मंडल की अगुवाई में होने वाली कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी। शनिवार से 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी। खास बात यह है कि परीक्षा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों से परीक्षा में खलल डालने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्रवाई एसडीएम आरपी वर्मा के निर्देश पर होगी। नागदा-खाचरौद विकासखंड में कुल 17 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होगी। जिसमें कुल 5 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। उक्त केंद्रों पर शिक्षा विभाग विशेष नजर रखेगा। बता दें कि संवेदनशील घोषित किए केंद्रों पर पत्राचार के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। नागदा-खाचरौद विकासखंड में कुल 9312 विद्यार्थी शामिल होंगे। जिसमें हाई स्कूल के 5575 व हायर सेकेंडरी के कुल 3735 विद्यार्थी शामिल है। दूसरी ओर पत्राचार के विद्यार्थियों की कुल संख्या 2550 है। कक्षा 10वीं में स्वाध्यायी विद्यार्थी 1548 है तथा कक्षा 12 वी में 1002 है। शेष 12 केंद्र पर नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। प्रत्येक केंद्र पर चार गार्ड तैनात किए जाएंगे। साथ ही उक्त केंद्रों पर फ्लाइंग स्कॉट की टीम भी समय-समय पर निरीक्षण करने पहुंचेगी। शिक्षा मंडल द्वारा संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पर्यवेक्षक भी तैनात किए जाएंगे। उक्त पर्यवेक्षकों को जिला मुख्यालय से विकासखंड में भेजा जाएगा।
ये केंद्र है संवेदनशील
केंद्र का नाम 10वीं 12वीं कुल
कन्या उमा विद्यालय, नागदा 241 39 280
बालक उमा विद्यालय, नागदा 300 175 475
बीसीआइ स्कूल, नागदा 365 399 764
कन्या उमा विद्यालय, खाचरौद 201 97 298
उत्कृष्ट विद्यालय, खाचरौद 441 292 733
कुल योग 1548 1002 2550
( स्त्रोत : ब्लॉक शिक्षा अधिकारी)
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी। विकासखंड नागदा-खाचरौद में 17 केंद्रों पर परीक्षाएं होगी। 17 में से 5 केंद्रों पर संवेदनशील घोषित किया गया है। बोर्ड में इस बार 9312 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस जवानों द्वारा निगाहें रखी जाएगी।
एएनसिंह बघेल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, खाचरौद
———–
अपहरण कांड के आरोपी को प्रतापगढ़ से शहर लेकर पहुंची पुलिस
नागदा. टकरावदा अपहरण कांड के एक आरोपी को राजस्थान पुलिस गुरुवार को प्रतापगढ़ से नागदा लेकर पहुंची। पेशी के बाद राजस्थान पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। टकरावदा अपहरण कांड के आरोपी अंसार को राजस्थान पुलिस शुक्रवार को प्रतापगढ़ से नागदा लेकर पहुंची। टीआइ रजत सकलेचा के अनुसार 8 मार्च 2011 की शाम टकरावदा निवासी गोपाल पटेल और रामा का अपहरण कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। उन्होंने बताया कि अपहरण में अंसार, जाफर, याकूब तीनों सगे भाई की महत्वपूर्ण भूमिका थी। आरोपी दोनों का अपहरण कर सबसे पहले फिरोज के खजुरिया स्थित खेत पर ले गए। यहां पर अंधेरा होने के बाद आरोपी गोपाल और रामा को जावरा के आगे कुशलगढ़ के आजाद कांणा के खेत पर ले गए। गुरुवार को पेशी के बाद राजस्थान पुलिस अंसार को

Home / Ujjain / इंतजार की घड़ी खत्म, आज से शुरू माशिमं की बोर्ड परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो