scriptवैदिक मंत्रों के साथ 1111 पौधरोपण का बनेगा वल्र्ड रिकॉर्ड, राज्यपाल होंगी शामिल | World record will be made of plantation, governor will join | Patrika News
उज्जैन

वैदिक मंत्रों के साथ 1111 पौधरोपण का बनेगा वल्र्ड रिकॉर्ड, राज्यपाल होंगी शामिल

महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में होगा आयोजन

उज्जैनAug 22, 2018 / 10:00 pm

Lalit Saxena

patrika

new course,university,Hostel,Vedic mantra,Planting of medicinal plants,

उज्जैन. महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में गुरुवार दोपहर 3 बजे राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल पहुंचेंगी। विवि में नवीन पाठ्यक्रमों, छात्रावास, केंद्र के साथ 1111 औषधीय पौधों का रोपण वैदिक मंत्रों के साथ किया जाएगा। यह कार्यक्रम गोल्डन वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।

सुविधाओं के बढ़ाने की मांग जारी
पाणिनी विवि में लंबे समय से नवीन कोर्स व कैम्पस सुविधाओं के बढ़ाने की मांग जारी थी। इस योजनाओं पर काम भी जारी है। विवि के हॉस्टल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यह विद्यार्थियों के उपयोग के लिए समर्पित किया जा रहा है। इसी तरह बीएड, योग और अन्य कोर्स का शुभारंभ हो रहा है। यह सभी विशेष कोर्स अब संस्कृत विवि में होंगे।

पतंजलि छात्रावास भवन का लोकार्पण
विवि में विद्यार्थियों के लिए नवीन पतंजलि छात्रावास का निर्माण किया गया। राज्यपाल उक्त भवन का लोकार्पण करेंगी। इसी के साथ शिक्षण प्रशिक्षण ज्ञान विज्ञान संवर्धन केन्द्र का शुभारंभ, एमए योग, बीए बीएड, न्याय दर्शन आदि नए विभागों का शुभारंभ राज्यपाल के द्वारा किया जाएगा।

तीन घंटे विवि में रहेंगी राज्यपाल
राज्यपाल दोपहर 3 बजे अभिलाषा कॉलोनी स्थित कैम्पस पहुंचेंगी। एक घंटे तक पौधरोपण कार्यक्रम होगा। इसके बाद 4 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। छात्रावास का लोकार्पण, कुलगीत, अतिथि स्वागत, गोल्डन बुक का निर्णय, ग्रंथ विमोचन, छात्रों को पुरस्कार वितरण होगा। 5 बजे कुलाधिपति का भाषण होगा। इसके बाद राज्यपाल प्राचार्य, प्राध्यापक से चर्चा करेगी।

गोल्डन वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा आयोजन
महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में आयोजित यह कार्यक्रम गोल्डन वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रमों में राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी। 1111 औषधीय पौधों का रोपण वैदिक मंत्रों के साथ किया जाएगा। यह कार्यक्रम अपने आपमें अनूठा होगा।

सभी विशेष कोर्स अब संस्कृत विवि में होंगे
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के उपयोग के लिए समर्पित किया जा रहा है। इसी तरह बीएड, योग और अन्य कोर्स का शुभारंभ हो रहा है। यह सभी विशेष कोर्स अब संस्कृत विवि में होंगे। इसके अलावा पाणिनी विवि में काफी समय से नवीन कोर्स व कैम्पस सुविधाओं के बढ़ाने की मांग जारी थी। इन योजनाओं पर काम भी जारी है। विवि के हॉस्टल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

Home / Ujjain / वैदिक मंत्रों के साथ 1111 पौधरोपण का बनेगा वल्र्ड रिकॉर्ड, राज्यपाल होंगी शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो