scriptचंदिया को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने हर काम में लाएं तेजी | Accelerate every task to make Chandia a mini smart city | Patrika News
उमरिया

चंदिया को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने हर काम में लाएं तेजी

बैठक में निर्माण कार्यों के प्रगति की हुई समीक्षा

उमरियाJan 17, 2020 / 05:00 pm

ayazuddin siddiqui

Accelerate every task to make Chandia a mini smart city

चंदिया को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने हर काम में लाएं तेजी

उमरिया. नगर परिषद चंदिया में संचालित कार्यों तथा मुख्यमंत्री स्वच्छता मिशन, मिनी स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं निकाय के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा एसडीएम बांधवगढ़ एवं प्रशासक अनुराग सिंह की अध्यक्षता मेंं संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश महतेल तथा स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रशासक अनुराग सिंह ने मिनी स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे मुख्य मार्गो के निर्माण में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु भू स्वामित्व गतिरोध को दूर करनें के लिए कब्जाधारियों से संपर्क कर कार्य को गति प्रदान करनें तथा तहसीलदार चंदिया से संपर्क कर निराकरण करानें के निर्देश दिए गए। नगर पालिका परिषद अंतर्गत संचालित टाउन हाल एवं स्टेडियम निर्माण के कार्य को गति प्रदान करनें तथा निविदाकारों को नोटिस देने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत घर घर कचरा संग्रहण , प्लास्टिक प्रबंधन उपयोग कर्ताओं से कर संग्रहण तथा गंदगी करने वालों के विरूद्ध फाईन करनें के निर्देश दिए गए। वार्ड क्रमांक 10 बिसैनी मोहल्ला , कुदरा टोला में भी कचरा संग्रहण कार्य करानें तथा नगरीय प्रशासन विभाग से एक अतिरिक्त वाहन क्रय की स्वीकृति प्राप्त करनें हेतु कार्यवाही करनें को कहा गया। उन्होंने नगर परिषद अंतर्गत पदस्थ कर्मचारियों के मध्य स्पष्ट कार्य विभाजन कर जवाबदेही तय करनें तथा हितग्राही मूलक योजनाओं एवं राजस्व वसूली में प्रगति लानें के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व वसूली कम होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं शत प्रतिशत वसूली नही करनें वालें कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक डिवाईस से दर्ज करानें के निर्देश दिए गए। इसी तरह ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत विभिन्न प्रकार के अधोसंरचना तथा कचरे के निपटान हेतु लैण्ड फिल साइट मटेरियल रिकव्हरी सुविधा ट्रीटमेंट प्लान हेतु भूमि के चयन के निर्देश दिए गए। बैठक में सीएम हेल्पलाइन, आयुक्त शहडोल संभाग के पत्रों की भी समीक्षा की गई तथा समय सीमा में उनके जवाब प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में चंदिया तहसीलदार रमेश रावत, उपयंत्री देवल सिंह एवं मिनी स्मार्ट सिटी के इंजीनियर आशीष दुर्गा उपस्थित रहे।
वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई आज
उमरिया – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिश सोमवंशी ने उमरिया जिलें के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद चंदिया एवं नौरोजाबाद के वार्डो के निर्वाचन हेतु यथा स्थिति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति , अन्य पिछडा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण की कार्यवाही हेतु आज 17 जनवरी 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टर सभाकक्ष उमरिया नियत की हैं। आरक्षण की कार्यवाही में इच्छुक व्यक्ति निर्धारित दिनांक , समय एवं स्थान में उपस्थित रहकर भाग ले सकते हैं।

Home / Umaria / चंदिया को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने हर काम में लाएं तेजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो