scriptलीज के बांध में दबंग नहीं पालने दे रहे मछली | Fish giving no support to the lease dam | Patrika News
उमरिया

लीज के बांध में दबंग नहीं पालने दे रहे मछली

मारपीट करते हुए दी जान से मारने की धमकी, पुलिस अधीक्षक से शिकायत

उमरियाMay 25, 2019 / 10:38 pm

ayazuddin siddiqui

Fish giving no support to the lease dam

लीज के बांध में दबंग नहीं पालने दे रहे मछली

मरिया. कोतवाली थाना अंतर्गत चौकी बिलासपुर निवासी सुरजीत सिंह पिता शंकर सिंह गोंड निवासी केरपानी ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी ने बताया कि प्रार्थी को कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग द्वारा छपराबांध केरपानी मे लीज में मछली पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टा अनुमति प्रदान की गई है।
जिस पर 22 मई 2019 को प्रार्थी एवं प्रार्थी के सहयोगी जगदीश सिंह वगैरह के साथ छपराबांध केरपानी मे मछली की तकवाई हेतु मडइया बना रहे थे, उसी समय गोविंद सिंह पिता मग्घू, लीला बाई पति गोविंद सिंह, गुडडी बाई पति शिव करण सिंह, मुकेश सिंह पिता गोविंद सिंह, मग्घू सिंह पिता हीरा लाल सिंह, मनीषा देवी पिता गोविंद सिंह सभी निवासी केरपानी आये व जगदीश सिंह को बोले कि हम तुम्हें यहां मडईया नही बनाने देगे व मछली बांध में नही पालने देगे। प्रार्थी के पूछने पर उनके द्वारा प्रार्थी व जगदीश सिंह के साथ गाली गालौच करते हुए मारपीट की धमकी देने लगे , जिस पर वहां मौजूद रामचंद्र, नन्हू, सहजान, संतोष के द्वारा बीच बचाव किया गया और हमारी जान बचाई गई।
हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
प्रार्थी ने बताया कि 23 मई को प्रार्थी के पिता शंकर सिंह शौच के लिए गये थे, जहंा सभी आरोपी छपरा बांध मे मछली पकड रहे थे, और उनके द्वारा कहा गया कि हमारा कोई कुछ नही कर सकता, हम पूरी मछली निकाल लेगे। यह बात प्रार्थी के पिता के द्वारा प्रार्थी को बताई गई, जिस पर प्रार्थी जगदीश ंिसह व अन्य कुछ व्यक्तियों को लेकर छपरा बांध गया तो देखा कि वहां सभी आरोपी छपरा बांध से मछली को पकड रहे थे, जिस पर मना करने पर प्रार्थी व जगदीश के साथ लाठी डंडा से मारपीट करने लगे , हल्ला गोहार करने पर गांव के लोग इक_ा हो गये। उनके द्वारा कहा गया है कि तुम लोग हमारी शिकायत किए हो हमारी बहुत पहुच है, हमारा कोई कुछ नही कर सकता। जिसकी सूचना दोबारा बिलासपुर चौकी मे दर्ज कराई गई। लेकिन आज दिनांक कार्यवाही नही की गई। जिससे उनके हौसले बुलंद हो गये है। और आये दिन जान से मारने की धमकी दे रहे है। उनके द्वारा यह कहा जा रहा है कि यदि तुम लोग छपरा बांध की तरफ आओगे तो जान से खत्म कर दिया जाएगा। उन्होने मांग की है कि सभी लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए एवं प्रार्थी के जान माल की रक्षा की जाए।
मनमाने तौर पर लिखी गई शिकायत
प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से बताया कि प्रार्थी एवं जगदीश ंिसह के द्वारा बिलासपुर चौकी जाकर मौखिक शिकायत की गई , लेकिन शिकायत हमारे बताये अनुसार न लिखकर मनमाने तौर पर लिखी गई और वहां जाने की बात कहते हुए कार्यवाही करने की बात कही गई, लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो