scriptदो बाघा शावकों का शव मिलने के बाद जांच में जुटा वन अमला | Forest staff engaged in investigation after dead bodies of two tiger c | Patrika News
उमरिया

दो बाघा शावकों का शव मिलने के बाद जांच में जुटा वन अमला

गश्त के दौरान टीम को मिला शव

उमरियाMar 28, 2024 / 04:25 pm

ayazuddin siddiqui

Forest staff engaged in investigation after dead bodies of two tiger cubs were found

Forest staff engaged in investigation after dead bodies of two tiger cubs were found

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, उमरिया के वन परिक्षेत्र पनपथा कोर अंतर्गत वन गश्ती के दौरान बीट-सेहरा अ के कक्ष क्रमांक आर. एफ.-450, स्थान कुकुरसेहरा तिराहा के पास 25 मार्च को बाघ शावक (अज्ञात लिंग) को मृत अवस्था में पाया गया। एनटीसीए के गाइड लाइन के एसओपी का पालन करते हुए मौके पर वरिष्ठ अधिकारी, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी, बां.टा.रि. उमरिया एवं एन.टी.सी.ए. प्रतिनिधि की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया गया एवं आगामी जांच के लिए बिसरा सैम्पल एकत्रित किया गया। प्रथम दृष्टया बाघ शावक की मृत्यु किसी बड़े नर बाघ के साथ संघर्ष में होना पाया गया। इसके बाद मृत बाघ शावक का शवदाह किया गया। एकत्रित किये गये बिसरा सैम्पल को आगामी जांच हेतु विभिन्न अंगों में भेजा जा रहा है।

 

इसी तरह बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, उमरिया के वन परिक्षेत्र खितौली अंतर्गत वन गश्ती के दौरान बीट गढ़पुरी के कक्ष क्रमांक पी.एफ-234, स्थान-भदभदा नाला के पास 25 मार्च को मादा बाघ शावक को मृत अवस्था में पाया गया। एन.टी.सी.ए. के गाईड लाईन के एसओपी का पालन करते हुए मौके पर वरिष्ठ अधिकारी, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी, बां.टा.रि. उमरिया एवं एम.टी.सी.ए. प्रतिनिधि की उपस्थिति में 26 मार्च 2024 को पोस्टमार्टम किया गया एवं आगामी जांच के लिए बिसरा सैम्पल एकत्रित किया गया। प्रथम दृष्टया बाघ शावक की मृत्यु किसी बड़े नर बाध के साथ संघर्ष में होना पाया गया। तत्पश्चात मृत: बाघ शावक का शवदाह किया गया। एकत्रित किये गये बिसरा सैम्पल को आगामी जांच के लिए वभिन्न लैबों में भेजा जा रहा है।

Home / Umaria / दो बाघा शावकों का शव मिलने के बाद जांच में जुटा वन अमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो