scriptशासकीय जमीन पर कर रखा था 48 ट्राली रेत का भण्डारण | Illegal mining: 48 trolley of sand was stored on government land | Patrika News
उमरिया

शासकीय जमीन पर कर रखा था 48 ट्राली रेत का भण्डारण

खनिज विभाग द्वारा तखतपुर, बडेरी में की गई कार्रवाई

उमरियाOct 19, 2019 / 10:08 pm

ayazuddin siddiqui

Illegal mining: 48 trolley of sand was stored on government land

शासकीय जमीन पर कर रखा था 48 ट्राली रेत का भण्डारण

उमरिया. जिला मुख्यालय से लगे तखतपुर व बड़ेरी क्षेत्र में लगातार रेत उत्खनन व भण्डारण की शिकायतें मिल रही थी। कलेक्टर के निर्देशन में प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए भारी तादाद में भण्डारित की गई रेत जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार बडेरी, तखतपुर नदी मार्ग पर शासकीय जमीन पर खनिज रेत का स्टॉक पाया गया। मौके पर विभाग द्वारा उक्त भंडारित रेत को जब्त किया जाकर निगरानी हेतु विभाग से सैनिक संतोष दुबे को तैनात किया गया। रात भर निगरानी की जाकर शुक्रवार की सुबह वाहनों एवं जे सी बी मशीन की व्यवस्था कर रेत उठवाना शुरू किया गया। मौके से लगभग 48 ट्राली रेत को उठाकर खनिज विभाग कलेक्टर परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। जिसकी जल्द ही नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया की जावेगी। विभाग द्वारा नदी में ट्रैक्टरों के जाने के मार्ग को नाली खोदकर अवरुद्ध किया गया है। रेत चोरी करने वालों के हौसले पस्त करने के लिए विभाग द्वारा विगत दिनों कार्यवाही कर ट्रैक्टर ट्रालयों को जब्त किया गया है। जिन पर खनिज नियमों के तहत प्रकरण बनाये गए हैं । ऐसी कार्यवाही आगे भी की जाती रहेगी एवं रेत का अवैध खनन करने वालों को बख्शा नही जाएगा। विभाग की इस कार्यवाही में खनिज अधिकारी, निरीक्षक दिवाकर चतुर्वेदी, शकुंतला खाखा, सर्वेक्षक सोनू श्रीवास, चैनमैन कमलेश और चालक विनोद शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो