11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एमपी में जिंदा हो गई मृत महिला, सुनाई ‘मौत’ और ‘यमराज’ की पूरी कहानी, हैरान रह गए लोग

Kusumi Bai of Amarpur narrated the story of Yamraj to Umaria Collector Dharendra Kumar Jain

2 min read
Google source verification
Kusumi Bai of Amarpur narrated the story of Yamraj to Umaria Collector Dharendra Kumar Jain

Kusumi Bai of Amarpur narrated the story of Yamraj to Umaria Collector Dharendra Kumar Jain

Kusumi Bai of Amarpur narrated the story of Yamraj to Umaria Collector Dharendra Kumar Jain मध्यप्रदेश में अजीब वाकया हुआ। यहां एक मृत महिला जिंदा हो गई। जिसकी अंत्येष्टि कर दी गई थी उस महिला को जिंदा देखकर लोग हैरान रह गए। इतना ही नहीं, मरने के बाद जिंदा हुई इस महिला ने अपनी मौत की वजह भी बताई और यमराज की भी पूरी कहानी सुनाई। महिला की मौत और यमराज की दास्तान सुनकर लोगों ने उससे हमदर्दी जताई। प्रदेश के उमरिया जिले में यह घटना घटी।

उमरिया के अमरपुर की कुसुमी बाई कोल कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के पास पहुंची। कलेक्ट्रेट में उन्हें देख हर कोई हैरान हो उठा। दरअसल पंचायत के रिकार्ड में कुसुमी बाई मृत थीं। उनकी बाकायदा अंत्येष्टि की गई थी जिसके लिए सरकारी योजना से पैसा भी निकाला गया था। मृत कुसुमीबाई को जिंदा देख लोग हैरान हुए तो उन्होंने अपनी मौत और यमराज की पूरी कहानी सुनाई।

यह भी पढ़ें : Ladli Behna – लाड़ली बहनों को एक और सौगात, मालामाल बना देगी सीएम मोहन यादव की ये योजना

कुसुमी बाई कोल के अनुसार पंचायत के सरपंच और सचिव ने ही 'यमराज' बनकर उसकी 'मौत' की साजिश रची। सरकारी योजनाओं की राशि डकारने के लिए दोनों ने कुसुमीबाई को कागजों में मृत घोषित कर दिया। यहां तक कि जिंदा कुसुमीबाई का अंतिम संस्कार कर डाला और अंत्येष्टि सहायता की राशि निकाल ली। मानपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आनेवाली पंचायत के सरपंच और सचिव ने मिल कर उनकी संबल योजना की राशि भी निकाल ली।

जब कुसुमी बाई को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो गया तब उन्होंने पूछताछ करना चालू किया। तब जाकर मालूम चला कि सरपंच और सचिव ने उन्हें कागजों में मृत घोषित कर दिया है। कुसुमीबाई ने मामले की शिकायत की है। कलेक्टर ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।

खास बात यह है कि भली चंगी कुसुमी बाई कोल कागजों में आज भी मृत ही हैं। कलेक्टर को अपनी मौत और यमराज बने सरपंच-सचिव की पूरी कहानी बताने के बाद भी वे सरकारी रिकार्ड में अभी तक जीवित नहीं हो पाई हैं।