20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजीयन विभाग ने बनाया रिकॉर्ड, कोल ब्लॉक के एक ही दस्तावेज में मिला 17 करोड़ 53 लाख का राजस्व

कोल ब्लॉक से संबंधी दस्तावेज से मिला राजस्व

less than 1 minute read
Google source verification
कोल ब्लॉक से संबंधी दस्तावेज से मिला राजस्व

कोल ब्लॉक से संबंधी दस्तावेज से मिला राजस्व

पंजीयन विभाग ने एक दस्तावेज में 17 करोड़ 53 लाख रुपए का राजस्व जमाकर रिकार्ड बनाया है। उप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य शासन द्वारा संपदा 2.0 लागू करने के पश्चात एक दस्तावेज में में मिलने वाला संभाग में सर्वाधिक राजस्व है। उन्होंने बताया कि उमरिया जिले को वित्तीय वर्ष में 21 करोड राजस्व संग्रहण का लक्ष्य दिया गया था जिसके विरूद्ध अब तक 35 करोड़ रूपए का राजस्व संग्रहण किया जा चुका है।

जिला पंजीयक पंकज कोरी ने बताया कि उमरिया जिले में कोल ब्लाक के लिए आवंटित भूमि से राजस्व बढ़ा है। दस्तावेज सारडा कोल ब्लाक से संबंधित है जिसे 30 वर्ष के लिए खनन के लिए दिया गया है। लीज का रकबा 1248.108 हे. है। उमरिया जिले के तीन ग्राम खम्हरियाखुर्द, कुसमहाखुर्द , शाहपुर तथा शहडोल जिले के दो ग्राम कठौतिया तथा खम्हरियाकला शामिल है। यह भूमि वन, राजस्व एवं निजी भूमि है। खनिज लीज का निष्पादन कंपनी की ओर से रामाराव भगवतुल्ला, खनिज विभाग की ओर से नरबद सिंह आर्मो सहायक खनिज निरीक्षक द्वारा निष्पादन किया गया।