scriptलॉकडाउन: सख्त हुई पुलिस, व्यवसायियों को दी कड़ी चेतनावनी | Lockdown: strict police, hard Chetnavni given to businessmen | Patrika News
उमरिया

लॉकडाउन: सख्त हुई पुलिस, व्यवसायियों को दी कड़ी चेतनावनी

सोशल डिस्टेंस का पालन करने दी हिदायत

उमरियाApr 08, 2020 / 10:32 pm

ayazuddin siddiqui

Lockdown: strict police, hard Chetnavni given to businessmen

Lockdown: strict police, hard Chetnavni given to businessmen

उमरिया. जिले के बिरसिंहपुर पाली में कोरोना वायरस महामारी के चलते आरंभ किये गए लॉक डाउन प्रक्रिया में सख्ती से पालन कराने के लिए एसडीओपी अरविंद तिवारी ने क्षेत्र का भ्रमण किया। जहां स्थानीय सब्जी मंडी और बाजार में व्यवसायियों को कड़ी चेतावनी देते हुए लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी साथ है। अनावश्यक रूप से बाजार में घूम रहे लोगो को फटकार लगाते हुए कहा कि बिना आवश्यक कार्य के कोई भी घर से बाहर न निकले। एसडीओपी अरविंद तिवारी ने बताया की ऐसे लोग जो अनावश्यक रूप से बाजार में झोला और दवाई की पर्ची के साथ बहाना बनाकर घूमते है उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है। इसके बाद ऐसे लोगो को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई आरम्भ कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि एसडीओपी के सजगता की वजह से सभी चेक पोस्ट में पुलिस जवानों के द्वारा निरन्तर आवश्यक कार्रवाई जारी है। यहां से गुजरने वाले सभी लोगों की निगरानी की जा रही है। सभी को हिदायत भी दे रहे हैं। जिसकी नगर के लोगो ने सराहना कर भविष्य में इसी तरह व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि अगर लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि अगर सुरक्षित रहना है तो आप सभी को घर में ही रहें और नियमों का पालन करें तो करें ही साथ ही लोगों को भी जागरुक करने का काम करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो