scriptअवैध वसूली का अड्डा बने खरीदी केन्द्र | Private collection of illegal collection centers | Patrika News
उमरिया

अवैध वसूली का अड्डा बने खरीदी केन्द्र

किसानोंं का किया जा रहा शोषण

उमरियाJan 16, 2019 / 10:59 pm

ayazuddin siddiqui

Private collection of illegal collection centers

अवैध वसूली का अड्डा बने खरीदी केन्द्र

उमरिया. किसानों से धान की खरीदी को लेकर जहां एक ओर राज्य सरकार और जिला प्रशासन सजगतापूर्ण निर्णय ले रहे हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े। लेकिन जिले के कुछ खरीदी केन्द्रों मे दलाली और अवैध वसूली कर किसानोंं का शोषण किया जा रहा है। इतना ही नही मांगे गये पैसे न देने पर धान लेने में बहानेबाजी की जा रही है। जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम अखड़ार के समीप पेण्ड्रा सोसायटी मे सेल्स मैन द्वारा किसानों से प्रति क्विंटल 50 रुपए की मांग की जा रही है। पैसा न देने पर किसानों को महीनों से परेशान किया जा रहा है। कई किसान महीने से ज्यादा किसानों समय से सोसायटी के बाहर अपनी उपज लेकर बैठे हैं। उनके माल की तुलाई नही की जा रही है ं जबकि फर्जी किसानों की धान पहुचते ही उपार्जन कर लिया जाता हैं। सूत्रों की मानें तो सेल्समैन चिन्नू साहू द्वारा कई फर्जी किसानोंं के नाम से पंजीयन कराया गया है । उसके द्वारा व्यापारियों से धान खरीद कर सोसायटी मे बिक्री की जाती हैं। बताया गया है कि इस तरह से धांधली कर लगभग 2 हजार क्ंिवटल से भी ज्यादा धान की खरीदी बिक्री की गई है। पेंड्रा सोसायटी के सेल्समैन चिन्नू साहू के पिता चंद्र बली साहू खुद भी लैम्पस प्रबंधक हैं वही उसका दूसरा भाई वहीं पर कम्प्यूटर आपरेटर है। इस तरह पूरा साहू परिवार इस कारोबार से जुड़ा हुआ हैं। जिनके अखड़ार और आस पास के क्षेत्रों मे लगभग आधा दर्जन राशन दुकाने चल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि साहुओं द्वारा गरीबों के राशन वितरण में भी भारी फर्जीवाड़ा किया जाता है। इन दुकानों मे उठाव के बावजूद कई महीनों तक राशन का वितरण नहीं किया जाता है। बताया जाता है कि खरीदी केन्द्रों में बिचौलियों ने अपनी पैठ बना रखी है। इन दलालों द्वारा किसानों को बरगला कर उनकी कीमती धान को औने-पौने दाम में खरीद लिया जाता है। जिससे उन्हें उनकी फसल का वाजिब हक नहीं मिल पाता है।
इनका कहना है
धान खरीदी केन्द्रों मे किसानों से किसी भी तरीके का अवैध वसूली करने वाले लोगों को बक्शा नही जाएगा। ऐसे मामलो की जांच कर दोषियो के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
अमरपाल सिंह, कलेक्टर, उमरिया।

Home / Umaria / अवैध वसूली का अड्डा बने खरीदी केन्द्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो