scriptइन पर होगी लोकसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी | Responsibility for holding Lok Sabha elections will be on | Patrika News
उमरिया

इन पर होगी लोकसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी

विधानसभा क्षेत्र मानपुर के लिए बनाए गए सेक्टर अधिकारी

उमरियाFeb 21, 2019 / 02:28 pm

Ramashankar mishra

Lok Sabha Election 2019 Madhya Pradesh

इन पर होगी लोकसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी

उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमर पाल सिंह ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु विधानसभा क्षेत्र 90 मानपुर हेतु सेक्टर आफीसर नियुक्त किया है। उन्होने बताया कि पडखुरी सेक्टर के लिए एस के नरेती , भरेवा के लिए नीरज द्विवेदी , इंदवार के लिए गजेंद्र लारिया , खलौंध के लिए जय प्रकाश, मुगवानी के लिए एस के सोधिंया चंसुरा के लिए रणमत सिंह को सेक्टर आफीसर नियुक्त किया गया है। इसी तरह चंदवार के लिए एम के द्विवेदी , चिल्हारी के लिए डा प्रेम सिंह, अमरपुर के लिए पंकज गुप्ता , पडवार के लिए ज्ञानचंद्र त्रिपाठी , महरोई के लिए लोकेश बेलवंशी , उमरिया बकेली के लिए आर बी पटेल, सिगुडी के लिए राजेश खरे । इसी प्रकार मानपुर के लिए आर एन वर्मा , बल्हौड के लिए वीरेंद्र कुमार गौतम नौगवां के लिए डा डी पी चतुर्वेदी , रक्सा के लए मुकुल त्रिपाठी , मझखेता के लिए विनोद सिंह , बिजौरी के लिए आर बी द्विवेदी , ताला के लिए बीएम सिंह , धमोखर के लिए प्रकाश धुर्वे , बरबसपुर के लिए नागेंद्र तिवारी , पिपरिया के लिए धीरंद्र सिंह , रोहनिया के लिए के के खरे , चौरी के लिए राहुल मिश्रा , बकेली क लिए के के जैन , ममान के लिए डा प्रदीप सिंह, अमिलिहा के लिए राणा प्रताप सिंह , शाहपुर के लिए प्रदीप श्रीवास्तव को सेक्टर आफीसर नियुक्त किया गया है। घुनघुटी के लिए रामेश्वर पटेल , मुदरिया के लिए डा जी एस पेण्ड्रो, मलियागुडा के लिए एम एल वाडेकर , धौरई के लिए बलवंत सिंह ठाकुर , पाली के लिए पी के कौरव , पाली के लिए राशि खान , मंगठार के लिए आशीष श्रीवास्तव, सुंदरदादर के लिए डी के मित्तल को सेक्टर आफीसर नियुक्त किया गया है, वही सुश्री दीक्षा जैन , आभा त्रिपाठी सीएमओ पाली तथा मोनिका सिन्हा को रिजर्व मे रखा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो