scriptकांग्रेस ने वचन पत्र में जो वायदा किया था उसे पूरा करे | The Congress promised to fulfill the promise made in the affidavit | Patrika News
उमरिया

कांग्रेस ने वचन पत्र में जो वायदा किया था उसे पूरा करे

अतिथि विद्वानों ने बैठक कर सरकार को दिया अल्टीमेटम

उमरियाJun 25, 2019 / 12:17 pm

Ramashankar mishra

The Congress promised to fulfill the promise made in the affidavit

कांग्रेस ने वचन पत्र में जो वायदा किया था उसे पूरा करे

उमरिया. शासकीय कॉलेजों में पढा रहे अतिथि विद्वानों ने नियमितीकरण और कांग्रेस द्वारा चुनाव पूर्व अतिथि विद्वानों को दिए गए वचन को जल्द पूर्ण करने की मांग की है। अतिथि विद्वान संयुक्त संघर्ष मोर्चा के द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चुनाव पूर्व दिए गए नियमितीकरण संबंधी वचन को सरकार के गठन के 7 माह बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया। जबकि संविदा वर्ग दो की भर्ती का प्रयास किया जा रहा है। अतिथि विद्वान संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सरकार के इस कृत्य को अतिथि विद्वानों से किया गया छल बताया है। सरकार के इस रवैये से वर्षों से प्रदेश की उच्च शिक्षा को संभाल रहे अतिथि विद्वानों और उनके आश्रित परिवारों के सामने रोज़ी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। संघर्ष मोर्चा ने कहा है कि यदि सरकार जल्द उनके नियमितीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ नही करती है तो अतिथि विद्वान प्रदेश के 52 जिलों के साथ साथ राजधानी भोपाल में सड़कों पर संघर्ष करने हेतु कमर कस चुके हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार 23 जून को चिनार पार्क भोपाल में अतिथि विद्वान नियमितीकरण संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में पूरे प्रदेश से आये अतिथि विद्वान जिला एवं संभाग प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे उमरिया जिले एवं शहडोल संभाग से बड़ी संख्या में अतिथि विद्वान शामिल हुए थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 जून से भोपाल में अतिथि विद्वान नियमितीकरण के लिए बड़े प्रदर्शन का आयोजन होने जा रहा है।

Home / Umaria / कांग्रेस ने वचन पत्र में जो वायदा किया था उसे पूरा करे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो