scriptहेलमेट लगाने वालों दिया गुलाब, कहा सेफ्टी फस्र्ट | The helmets give rose, said safety first | Patrika News
उमरिया

हेलमेट लगाने वालों दिया गुलाब, कहा सेफ्टी फस्र्ट

यातायात पुलिस द्वारा निकाली गई रैली

उमरियाMay 26, 2019 / 10:35 pm

ayazuddin siddiqui

The helmets give rose, said safety first

हेलमेट लगाने वालों दिया गुलाब, कहा सेफ्टी फस्र्ट

उमरिया. पुलिस कप्तान सचिन शर्मा के निर्देशानुसार शहर में हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर रविवार को यातायात पुलिस द्वारा रैली निकालकर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई यातायात प्रभारी अखिल सिंह व सूबेदार अमित विश्वकर्मा ने हेलमेट रैली का नेतृत्व किया बाइक रैली में हेलमेट लगाकर कंट्रोल रूम से निकले पुलिसकर्मी पीटीएस तिराहा ,स्टेशन चौक ,जयस्तंभ चौक ,से गांधी चौक होते हुए वापस कंट्रोल रूम पहुंचे ।यातायात पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के उपयोग के बारे में बताया गया वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना की अपील करते हुए समझाइश दी गई यातायात प्रभारीअखिल सिंह ने बताया कि समय-समय पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है ताकि जागरूकता के चलते वाहन चालक नियमों की पालना कर हेलमेट का उपयोग करें तथा चार पहिया वाहन सवार लोग सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
सड़क दुर्घटना पर अंकुश एक बड़ी चुनौती है जिसके लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हो रहे प्रयास पर सफलता किसी न किसी की जिंदगी को बचा सकती है कुछ यही थीम लेकर यातायात पुलिस की कोशिशों को कारगर साबित कर रहे बाइक व चार पहिया चालकों को उनके सपोर्ट और खुद की सुरक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया सर पर हेलमेट लगाकर निकलने वाले बाइक सवार सीट बेल्ट बांधकर ड्राइविंग कर रहे चालकों का गुलाब का फूल लेकर उत्साह बढ़ाया रविवार को शहर के मुख्य चौराहो पर जागरूकता अभियान यातायात पुलिस ने चलाया
यातायात प्रभारी अखिल सिंह ने बताया कि नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के तहत यातायात पुलिस ने रविवार को शहर में हेलमेट बाइक रैली निकाली पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के आदेशानुसार यह रैली पूरे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग दिनों में निकाली जाएगी जिसकी शुरुआत आज जिला मुख्यालय में की गई आज रविवार का दिन था आज स्थानीय बाजार होने के कारण लोगों की भीड़ आज बाजार में अधिक होती है इसलिए रविवार के दिन को जागरूकता के लिए चुना गया और यातायात पुलिस निरंतर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो