scriptएंडरसन को पछाड़कर टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंचे अश्विन | R Ashwin rises to second spot in ICC Test rankings for bowlers | Patrika News
Uncategorized

एंडरसन को पछाड़कर टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंचे अश्विन

भारत के स्टार गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन आईसीसी की ओर से जारी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए है।

Sep 28, 2016 / 05:24 pm

कमल राजपूत

Ashwin

Ashwin

दुबई। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में 10 विकेट हासिल करने वाले भारत के स्टार गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन आईसीसी की ओर से जारी गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक अंक से पीछे छोड़ते हुए इस स्थान पर कब्जा जमाया।

बता दें अश्विन इस साल दूसरी बार रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे है। कानपुर में 10 विकेट लेने के साथ भारतीय गेंदबाज ने एक और महान उपलब्धि हासिल कर ली। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए है। उन्होंने यह यह कारनामा अपने करियर के 37वें टेस्ट में किया। इसके अलावा टेस्ट ऑलराउंडर्स में भी अश्विन सर्वाधिक 450 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।

भारत का दूसरा टेस्ट कोलकाता में 30 सितंबर से शुरू होने वाला है। अगर टीम इंडिया इस टेस्ट को जीत लेती है तो वह पाकिस्तान को पछाड़कर पीछे नंबर वन बन जाएगी। फिलहाल पाकिस्तान 111 अंक के साथ टॉप पर बना हुआ है और भारत 110 अंक के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। वहीं बल्लेबाजों में आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ टॉप पायदान पर बने हुए है।

आईसीसी के टॉप-10 गेंदबाज

1 डेल स्टेन द.अफ्रीका 878

2 आर.अश्विन भारत 871

3 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 870

4 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 836

5 रंगना हेराथ श्रीलंका 831

6 यासिर शाह पाक 806

7 रवींद्र जडेजा भारत 798

8 मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 792

9 एन.वेगनर न्यूजीलैंड 746

10 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 723

Home / Uncategorized / एंडरसन को पछाड़कर टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंचे अश्विन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो