scriptकेमिकल से बनाई जा रही थी शराब, अचानक पहुंची पुलिस और फिर… | Alcohol from chemical, factory recovered | Patrika News
उन्नाव

केमिकल से बनाई जा रही थी शराब, अचानक पहुंची पुलिस और फिर…

– हसनगंज स्थित आम के बाग में चल रही थी शराब की फैक्ट्री
– केमिकल से बनाई जा रही थी शराब

उन्नावSep 20, 2020 / 10:04 pm

Narendra Awasthi

केमिकल से शराब बनाने की फैक्ट्री बरामद, सात अभियुक्त गिरफ्तार

केमिकल से शराब बनाने की फैक्ट्री बरामद, सात अभियुक्त गिरफ्तार

उन्नाव. जनपद में अभी तक कच्ची शराब बनने के खुलासे होते थे। लेकिन केमिकल से शराब बनाने का मामला पहली बार सामने आया है। हसनगंज थाना क्षेत्र में केमिकल से निर्मित 700 लीटर शराब बरामद कर पुलिस ने 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मौके पर केमिकल से शराब बनाने के उपकरण आदि भी बरामद हुए हैं।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला

केमिकल से शराब बनाने की फैक्ट्री हसनगंज थाना क्षेत्र के बाबा खेड़ा रोड आम के बाग से बरामद हुआ है। यह आम का बाग रंजन लाल निवासी निजामपुर पचिगहना का है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में हसनगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 272/ 419/ 420/ 467/ 468 व 60 / 72 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पकड़े गए अभियुक्तों में

पकड़े गए अभियुक्तों में रंजन रावत पुत्र सुखदेव निवासी निजामपुर पचिगहना थाना हसनगंज, संगम रावत उर्फ राम शंकर पुत्र हरिशंकर वर्मा निवासी ग्राम सराय मलका दिन थाना हसनगंज, धीरज मोर्य पुत्र स्वर्गीय रंजन लाल निवासी बाबा खेड़ा थाना हसनगंज, ईश्वर चंद्र मोर्य पुत्र सियाराम निवासी बाबा खेड़ा थाना हसनगंज, मुकेश रावत पुत्र गंगाराम निवासी शराब मिल कॉलोनी कोतवाली सदर, अजीत कुमार पुत्र नंद किशोर निवासी सिंघुपुर कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया है। मौके से एक बोलेरो यूपी 35 ए एल 2254, केमिकल से भरे हुए नीले रंग के 3 ड्रम के साथ लगभग 700 लीटर केमिकल से बनी हुई शराब बरामद किया है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी गौरव कुमार, उप निरीक्षक कमलेश कुमार थाना हसनगंज, चंदन पांडे थाना हसनगंज, स्वाट टीम हेड कांस्टेबल खैरउल हसन, राजेश मिश्रा सर्विलांस से हेड कांस्टेबल जब्बार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल है।

Home / Unnao / केमिकल से बनाई जा रही थी शराब, अचानक पहुंची पुलिस और फिर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो