scriptउन्नाव में मिलावटी शराब पीने से दो की मौत का मामला: गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या हुई पांच | Another Arrest in Adulterated Liquor Case, four already arrested | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव में मिलावटी शराब पीने से दो की मौत का मामला: गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या हुई पांच

उन्नाव में मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। विवेचना के साथ आईपीसी की धारा में भी वृद्धि की गई है।

उन्नावDec 11, 2023 / 06:16 pm

Narendra Awasthi

उन्नाव में मिलावटी शराब पीने से दो की मौत का मामला: गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या हुई पांच

उन्नाव में मिलावटी शराब पीने से दो की मौत का मामला: गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या हुई पांच

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी इस मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है। इसके पूर्व चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि विवेचना के दौरान पकड़े गए अभियुक्त का नाम आया था जिसे गिरफ्तार किया गया है मामला सोहरामऊ थाना क्षेत्र का है जहां बीते 7 दिसंबर को मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक को उपचार के लिए कानपुर में भर्ती कराया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी लखनऊ ने भी मौके का निरीक्षण किया था। ‌

थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर 2023 को सोहरामऊ थाना अंतर्गत हिम्मतगढ़ मजरा बिचपरी में हुलासी पुत्र छोटा, पृथ्वी पाल और जयकरन पुत्रगण पति लाल ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। 7 दिसंबर को उनकी तबीयत खराब हुई। उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में हुलासी और पृथ्वी पाल की मौत हो गई। जबकि जयकरन को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था।

मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 272 और 302 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।‌ जिसमें पुलिस ने राजकुमार पुत्र स्व. तेजबहादुर सिंह निवासी तुलापुर थाना पीपरपुर जिला अमेठी, टिंकल पुत्र उमाशंकर यादव निवासी तेरवा थाना बेहटामुजावर उन्नाव, रवि पुत्र वीरभद्र सिंह निवासी एरायां थाना सुल्तान घोष जिला फतेहपुर, कृष्णा जायसवाल पुत्र रामसजीवन निवासी माड़ापुर बांगरमऊ थाना एफ-84 उन्नाव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

120बी की वृद्धि की गई

विवेचना के दौरान धारा ‘120बी’ की वृद्धि करते हुए रोहित पुत्र वीरेंद्र निवासी धंता खेड़ा पोस्ट बंदा खेड़ा मांखी को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर आरोप है कि दीवाना ब्रांड के ढक्कन देसी शराब ठेका सोहरामऊ को सप्लाई करता था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमल किशोर दुबे, उप निरीक्षक मोहम्मद असलम सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। ‌

Hindi News/ Unnao / उन्नाव में मिलावटी शराब पीने से दो की मौत का मामला: गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या हुई पांच

ट्रेंडिंग वीडियो