script11 मतदान केद्र अति संवेदनशील प्लस, कराई जाएगी वेबकास्टिंग | Atisamvedansheel Matdan Kendra in Unnao UP Hindi News | Patrika News
उन्नाव

11 मतदान केद्र अति संवेदनशील प्लस, कराई जाएगी वेबकास्टिंग

आयोग द्वारा निर्धारित संस्था करायेंगी वेबकास्टिंग।

उन्नावOct 27, 2017 / 07:24 am

नितिन श्रीवास्तव

Atisamvedansheel Matdan Kendra in Unnao UP Hindi News

11 मतदान केद्र अति संवेदनशील प्लस, कराई जाएगी वेबकास्टिंग

उन्नाव. जनपद में कुल 11 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है। जिनकी आयोग द्वारा निर्धारित संस्था वेबकास्टिंग करायेंगी। इसके साथ ही आरओ और एआरओ की नियुक्ति कर ली गयी है। समय समय चुनाव आयोग द्वारा जारी किये निर्देशों के आधार पर तैयारियां पूरी की गयी है। जिसमें सेक्टर, जोन का निर्धारण हो गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डा. एस. के. द्विवेदी ने पत्रिका से बातचीत के दौरान उक्त विचार व्यक्त किये।
अध्यक्ष पद के लिये बनाये गये 18 आरओ

उन्होने कहा कि सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय ने स्थानीय निकाय चुनाव से सम्बधित अन्य तैयारियां भी पूरी कर ली है। मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता का निर्धारण भी कर लिया गया है। अध्यक्ष पद के लिये 18 आरओ लगाये गये है। जबकि सदस्य पद के लिये 24 आरओ लगाये गये है। इसी प्रकार अध्यक्ष पद के लिये एआरओ 39 और सदस्य पद के लिये एआरओ 50 लगाये गये है। 125 आरओ व एआरओ बनाये गये है। श्री द्विवेदी ने बताया कि 18 नगरपालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये कुल अठारह आरओ बनाये गये है। जबकि सदस्यों के लिये जनपद की तीन नगरपालिका के लिये नौ और नगर पंचायत में 15 आरओ की नियुक्ति की गयी है। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए जारी अंतिम प्रकाशन में कुल 251 वार्ड बनाए गए हैं। जिसके लिए 175 मतदान केंद्र पर 377 082 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 485 मतदान स्थल बनाए गए हैं।
3 नगरपालिका व 15 नगर पंचायत

गौरतलब है जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत तीन नगर पालिका और 15 नगर पंचायत के चुनाव होने जा रहे हैं।नगर पंचायतों में फतेहपुर 84, गंजमुरादाबाद, कुरसठ, सफीपुर, मोहान, हैदराबाद, रसूलाबाद, न्यूतनी, औरास, नवाबगंज बीघापुर, भगवंतनगर, मौरावां, पुरवा, ऊगू शामिल है। जबकि नगर पालिका में उन्नाव, गंगाघाट, बांगरमऊ है।
सबसे ज्यादा उन्नाव में अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र

उन्होने बताया कि चुनाव आयोग से मिले निर्देशो के अनुसार हाईफर सेंशटिव प्लस केंद्र 11 चुने गये है। जिनमें उन्नाव में चार, बांगरमऊ में दो, गंगाघाट में तीन, गंजमुरादाबाद और मौरावां में एक एक है। जिनकी वेब कास्टिंग आयोग के निर्देशानुसार आयोग द्वारा नियुक्त संस्था द्वारा करायी जायेगी।
चुनाव चिन्ह की भी जानकारी आयोग से आयी

उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह के विषय में जानकारी आ गयी है। जिसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिये 18 चिन्ह है। जबकि आयोग द्वारा पंजीकृत अमान्यता प्राप्त एवं अन्तिम रूप से सामयिक पंजीकृत दल के लिये 164 चिन्ह, नगरपालिका परिषद व नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये 39 मुख्य चुनाव चिन्ह है। इसके साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायतों के सदस्यों के लिये चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों के लिये 42 चुनाव चिन्हों का निर्धारण किया गया है।

Hindi News/ Unnao / 11 मतदान केद्र अति संवेदनशील प्लस, कराई जाएगी वेबकास्टिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो