scriptब्लाक प्रमुख से 5 करोड़ की फिरौती मांगने से मचा हड़कंप | Block pramukh threatens to kill for five crore | Patrika News
उन्नाव

ब्लाक प्रमुख से 5 करोड़ की फिरौती मांगने से मचा हड़कंप

फोन करने वाले ने अपने आपको रवि पुजारी ऑस्ट्रेलिया से बताया अजगैन कोतवाली पुलिस ने कहा मामला संज्ञान में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

उन्नावSep 18, 2018 / 09:35 pm

Narendra Awasthi

पुलिस ने कहा मामला संज्ञान में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी

ब्लाक प्रमुख से 5 करोड़ की फिरौती मांगने से मचा हड़कंप

उन्नाव. लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख से मोबाइल पर 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। इसके साथ ही ना मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी लिखित शिकायत ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने पुलिस अधीक्षक से की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि अननोन नंबर से धमकी भरा फोन आया था। जिसमें सामने वाला अपने को रवि पुजारी बता रहा है। अरुण सिंह के अनुसार फोन पर उसने गंदी गंदी गाली देते हुए बताया कि तुम्हारे पीछे हमारे लोग लगे हैं। पांच करोड़ नहीं दिया तो ठोक देंगे। धमकी मिलने के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। कोतवाली प्रभारी अजगैन ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
अजगैन थाना क्षेत्र का मामला

मामला अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज क्षेत्र का है। ब्लाक प्रमुख नवाबगंज अरुण सिंह निवासी नवाबगंज अजगैन ने बताया कि उसके बाद फिर कई बार मोबाइल पर फोन आया। जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया। लेकिन फिर उनके पास फोन आया। जिसमें सामने वाले ने कहा कि पैसे तैयार रखिए, हमारा आदमी आकर पैसे कलेक्ट कर लेगा। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रवि पुजारी ऑस्ट्रेलिया से बताया। एक सवाल के जवाब में कहा अरुण सिंह ने बताया कि अपने आप को रवि पुजारी बताने वाला व्यक्ति ने कहा कि मेरे आदमी तुम्हारे पीछे लगे हैं। पैसे नहीं दिया तो ठोक देंगे। 5 करोड़ की फिरौती मांगने की खबर से प्रशासनिक स्तर पर भी हड़कंप मचा है। इस संबंध में नवाबगंज ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र के साथ ऑडियो और मोबाइल नंबर भी दिए हैं। जिसके माध्यम से पुलिस ने जांच शुरू कर दी। अरुण सिंह जनपद में एक जाना माना नाम है। जो लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नवाबगंज के ब्लॉक प्रमुख है। सत्ता के गलियारे में भी उनकी अच्छी पैठ है। इसके अतिरिक्त ब्लॉक प्रमुख का पेट्रोल पंप का व्यवसाय है। उन्होंने बताया कि ब्लाक प्रमुख होने के कारण उन्हें क्षेत्र में निकलना पड़ता है। कोतवाली प्रभारी अजगैन ने बताया कि मामला संज्ञान में जांच की जा रही है मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

Home / Unnao / ब्लाक प्रमुख से 5 करोड़ की फिरौती मांगने से मचा हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो