scriptपंचायत चुनाव – जनपद के सबसे बड़े सदन में अंगूठा छाप से लेकर पीएचडी धारक पहुंचे | Panchayat chunav - Zila Panchayat member from illiterate to PhD holder | Patrika News
उन्नाव

पंचायत चुनाव – जनपद के सबसे बड़े सदन में अंगूठा छाप से लेकर पीएचडी धारक पहुंचे

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों में अंगूठा छाप से लेकर पीएचडी धारक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जनपद के सबसे बड़े सदन में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। खास बात यह है कि पढ़े-लिखे प्रतिनिधियों की संख्या अधिक है।

उन्नावMay 07, 2021 / 08:28 pm

Narendra Awasthi

पंचायत चुनाव - जनपद के सबसे बड़े सदन में अंगूठा छाप से लेकर पीएचडी धारक पहुंचे

पंचायत चुनाव – जनपद के सबसे बड़े सदन में अंगूठा छाप से लेकर पीएचडी धारक पहुंचे

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. जिला पंचायत सदन का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंगूठा छाप के साथ पीएचडी धारक निर्वाचित हुए हैं। जिला पंचायत की 51 सीटों में 3 अंगूठा छाप जिला पंचायत सदस्य हैं इसके अतिरिक्त आधा दर्जन प्राइमरी स्कूल तक की पढ़ाई किए हैं नामांकन के दौरान दी गई जानकारी के आधार पर जिला पंचायत सदस्यों की योग्यता भी सामने आ रही है। निर्वाचित सदस्यों में एक पीएचडी धारक भी है।

यह भी पढ़ें

कोई पत्नी ऐसा भी करती है जैसा इन्होंने किया, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

स्नातक या स्नातक तक की शिक्षा ग्रहण की

जिला पंचायत की 51 सीटों का चुनाव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ हुआ था कुल 589 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था जिसमें मतदाताओं ने 51 सदस्यों का चयन किया है जिनमें पुरवा प्रथम से जिला पंचायत सदस्य चुने गए डॉ सुशील चंद्र पीएचडी धारक है। इसके अतिरिक्त फरान सफवी, मनमोहन, मालती रावत, उपासना, पुष्पा, पूजा यादव, प्रीति सिंह, लक्ष्मी, सुषमा, कृष्ण कुमारी, दिलीप कुमार, शकुन सिंह, शिवकुमार, फूलचंद, अंकुर कुमार, पंकज आदि स्नातक या इससे अधिक पढ़े लिखे हैं।

इंटर का इंटर से नीचे के सदस्य

मोहम्मद सफील, गायत्री देवी, पूजा वर्मा, अरुण सिंह, गिरीश कुमार, सतनारायण, सरला, देशराज, दिलीप, अंकित कुमार, पूजा वर्मा इंटर तक की पढ़ाई की है। जबकि श्याम मिलन सिंह, अशोक सिंह, सीमा, सुनीता देवी, अंजर अहमद ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई की है। जबकि दीबा सफवी, नमी मूल निशा, गौरी शंकर, बुधाना देवी, शिव नंदनी, रमेश प्रसाद ने कक्षा 5 तक की पढ़ाई की है। वहीं सत्य देवी, शैलेंद्र कुमार और वीरेंद्र अंगूठा छाप किस श्रेणी में है।

Home / Unnao / पंचायत चुनाव – जनपद के सबसे बड़े सदन में अंगूठा छाप से लेकर पीएचडी धारक पहुंचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो