scriptमहात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शराबबंदी की मांग पूरी करेगी योगी सरकार! | Satyagrah hiking for complete alcohol prohibition | Patrika News
उन्नाव

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शराबबंदी की मांग पूरी करेगी योगी सरकार!

2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पूर्ण शराबबंदी की मांग वाला ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया जाएगा

उन्नावSep 29, 2018 / 10:40 pm

Narendra Awasthi

गांधी जयंती

alcohol prohibition

उन्नाव. उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग जोर पकड़ रही है। इसी क्रम में पीबीआई व योग ज्योति इंडिया संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में 1 लाख मीटर की पदयात्रा निकाली गई। विगत 28 सितंबर को कानपुर के फूलबाग से चली पदयात्रा आज उन्नाव पहुंची। इस मौके पर कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक सुल्तान सिंह ने बताया कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी बहुत जरूरी है। जिसके लिए वह 1 लाख मीटर की सत्याग्रह पद यात्रा निकाल रहे हैं। पद यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी मांग करते हैं।
कानपुर फूलबाग गांधी प्रतिमा से चली सत्याग्रह पद यात्रा

पदयात्रा आगामी 2 अक्टूबर को लखनऊ के जीपीओ पार्क लखनऊ में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के लिए निकाली गई सत्याग्रह पदयात्रा में देश की जानी-मानी संस्थाएं गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग, आर्य समाज, सिख समाज, मुस्लिम सोसायटी, ब्रह्मकुमारी सहित लगभग 2 दर्जन से ज्यादा संस्थाएं सहयोग कर रही है। सत्याग्रह पद यात्रा मार्ग पर कार्यकर्ताओं द्वारा बांटे जा रहे पंपलेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्लोगन व्यापार उसे कहते हैं जिससे अपने सब समाज का हित हो इसलिए नशे का व्यापार करने और कराने वाले जीवित राक्षस है, लिखा था।

देश की प्रमुख संस्थाएं पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर सत्याग्रह पदयात्रा के साथ

कानपुर के फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा से शुरू हुई सत्याग्रह पदयात्रा शुक्लागंज, मगरवारा होते हुए उन्नाव पहुंची। जहां उन्होंने रात्रि में विश्राम किया। पदयात्रा 29 सितंबर को शुरू हुई पदयात्रा नवाबगंज मैं रात्रि विश्राम करेगी। आगामी 30 सितंबर नवाबगंज से सोहरामऊ में होते हुए बंथरा के लिए निकलेगी। बंथरा के आर्य समाज मंदिर से अमीनाबाद लखनऊ और फिर गांधी प्रतिमा जीपीओ पार्क लखनऊ पहुंचेगी। आगामी 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूर्ण शराबबंदी का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
महात्मा गांधी की 150वी जयंती के

गौरतलब है आगामी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की 150वी जयंती के रूप में मनाई जा रही है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में शराबबंदी की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। 1 लाख मीटर की सत्याग्रह पदयात्रा में पीबीआई के संयोजक अचार्य संतोषानन्द अवधूत, योग ज्योति इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक योग गुरु ज्योति बाबा, मनोज सचान, रामसुख यादव, दीपक मालवीय, कुलदीप सक्सैना, रवि शुक्ला, दिलीप आनंद, अनूप शुक्ला, तरुण विश्वकर्मा, गीता पाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में गायत्री परिवार, आर्य समाज, सिख समाज, मुस्लिम सोसायटी, ब्रह्मकुमारी, गांधी शांति प्रतिष्ठान, आर्ट ऑफ लिविंग सहित लगभग दो दर्जन संस्थाएं कार्यक्रम में पति भाग ले रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो