UP News Live: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है। 1 अप्रैल से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी।
लखनऊUpdated: March 25, 2023 09:23:01 am
wwww
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है। 1 अप्रैल से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी। इसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बाराबंकी में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए यह बात कही।
Allahabad High Court today gave interim relief to AIMIM MP Asaduddin Owaisi in the case of criticism of the Ram Janmabhoomi verdict. Court said no coercive action against Owaisi till April 24 and sought a reply from the government in two weeks.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2023
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राम जन्मभूमि फैसले की आलोचना के मामले में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी को आज अंतरिम राहत दे दी है। कोर्ट ने 24 अप्रैल तक ओवैसी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की बात कही। साथ ही सरकार से दो सप्ताह में जवाब मांगा।
योगी सरकार में लगातार अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल कर दिए गए हैं। शुक्रवार को 6 आईएएस और 8 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। आईएएस किंजल सिंह को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है। किंजल सिंह मौजूदा समय में प्रतीक्षारत चल रही थीं। वहीं, पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र को मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद और पीसीएस डॉ. वेद प्रकाश मिश्र को नगर मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर बनाया गया है।