scriptपत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब अयोध्या करेगा बड़ा आयोजन जुटेंगे प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार | Press Club Ayodhya Orgnized Big Programe On Press Day 2019 | Patrika News
अयोध्या

पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब अयोध्या करेगा बड़ा आयोजन जुटेंगे प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार

पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पत्रकारों को पत्रकारिता रत्न से किया जायेगा सम्मानित

अयोध्याMay 29, 2019 / 03:25 pm

अनूप कुमार

Press Club Ayodhya Orgnized Big Programe On Press Day 2019

पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब अयोध्या करेगा बड़ा आयोजन जुटेंगे प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार

अयोध्या : प्रेस क्लब अयोध्या द्वारा आयोजित 30 मई को पत्रकारिता दिवस अयोध्या शोध संस्थान में देश के चुनिंदा पत्रकारों का संगम होगा | प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्रातः 10,30 बजे पत्रकारिता दिवस का उदघाटन मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता करेगें | इस मौके पर एक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी जिसका विषय है वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष्य में पत्रकारिता की भूमिका होगा |
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग : नयी सरकार के गठन के साथ खत्म होने वाला है इंतज़ार,आने वाली है वो घड़ी जिसका है बेसब्री से इंतज़ार,संतों के आशीर्वाद से पूरा होगा संकल्प
पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पत्रकारों को पत्रकारिता रत्न से किया जायेगा सम्मानित

प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार समीर आत्मज , डॉ उपेंद्र पांडेय , प्रदीप विश्वकर्मा, उमेश पाठक ,राजवीर सिंह , हरि शंकर सफरी वाला होंगे वहीँ अति विशिष्ट अतिथि नरेंद्र श्रीवास्तव सूचनाआयुक्त उत्तर प्रदेश होगें | संगोष्ठी की अध्यक्षता रसिकपीठाधीश्वर महन्थ जन्मेजय शरण महाराज करेगें | सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एक्टर सिंगर विवेक पांडेय की टीम के द्वारा किया जाएगा तथा पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के द्वारा पत्रकारिता रत्न से सम्मानित किया जाएगा तथा कलाकारों को अवध रत्न से सम्मानित किया जाएगा |
ये भी पढ़ें – बयान पर बवाल : विहिप अध्यक्ष ने कहा अयोध्या में मुस्लिमों की संख्या कम नई मस्जिद की नही है ज़रुरत,मुस्लिम पक्षकारों ने जताई आपत्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो