scriptउत्तर मध्य रेलवे के जीएम ने किया निरीक्षण, चखा स्टेशन का खाना | railway station inspection by north central railway gm m c chauhan | Patrika News
झांसी

उत्तर मध्य रेलवे के जीएम ने किया निरीक्षण, चखा स्टेशन का खाना

उत्तर मध्य रेलवे के जीएम ने किया निरीक्षण, चखा स्टेशन का खाना

झांसीJul 14, 2018 / 08:17 pm

BK Gupta

railway station inspection by north central railway gm m c chauhan

उत्तर मध्य रेलवे के जीएम ने किया निरीक्षण, चखा स्टेशन का खाना

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एम सी चौहान ने झांसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर मौजूद फूड प्लाजा के निरीक्षण करने के साथ ही वहां मिलने वाले खाने को भी चखा। इसके साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित दिशा-निर्देश दिए।
जहां दिखी कमी, वहां दिए सुधार के निर्देश
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक को जहां भी कुछ कमी नजर आई, तुरंत ही उसमें सुधार करने के निर्देश दिए। सर्वप्रथम उन्होंने प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर निर्माणाधीन लिफ्ट व रैंप के निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिएI इसके पश्चात महिला प्रतीक्षालय व उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का निरीक्षण कर इनके आकार को बढ़ाने से सम्बंधित आवश्यक निर्देश दिएI वहीं, कमसम फ़ूड प्लाज़ा के निरीक्षण में उन्होंने स्वयं सब्जी आदि खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता व स्वाद की परख की। इसके अलावा निर्माणाधीन TTE लॉबी के निरीक्षण के दौरान भी आवश्यक बिंदु नोट कराये गएI प्लेटफार्म क्रमांक 01 के वाशेबल अप्रेन पर कुछ स्थानों पर रिपेयर की आवश्यकता से सम्बंधित आदेश दिएI कैटरिंग इकाइयों की जांच के साथ-साथ वाटर कियोस्क, वाटर वेंडिंग मशीन की भी जांच की गयीI प्लेटफार्म क्रमांक-2/3 पर स्थित पार्सल केज में टूटी व अव्यवस्थित कुर्सियों को देख उन्हें तुरंत नए से बदलने के निर्देश दिए गए I
ये लोग रहे साथ में
इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ में मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) के के तलरेजा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मुदित चंद्रा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमेश चंद्रा सहित अन्य शाखाधिकारी मौजूद रहेI निरीक्षण उपरान्त महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एम सी चौहान द्वारा कार्य समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में निरीक्षण से सम्बंधित आवश्यक निर्देश व मंडल में चल रहे अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली गईI बैठक उपरान्त महाप्रबंधक झांसी– कानपुर रेलखंड के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण हेतु रवाना हुएI
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो