scriptबिना पूछे लोडिंग टेम्पो ले जाने से भड़का अभियंता, श्रमिक को पीटा | Asked to move without loading tempo flared engineer, worker beaten | Patrika News
जयपुर

बिना पूछे लोडिंग टेम्पो ले जाने से भड़का अभियंता, श्रमिक को पीटा

मंगलम सीमेन्ट के खदान क्षेत्र में एक इंजीनियर ने श्रमिक की पिटाई कर दी।
इससे वह घायल हो गया। अन्य श्रमिक उसे मोड़क सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
लाए। वहां प्राथमिक उपचार कर उसे कोटा रैफर कर दिया गया। श्रमिक का कोटा
एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जयपुरNov 02, 2015 / 10:12 pm

shailendra tiwari

मंगलम सीमेन्ट के खदान क्षेत्र में एक इंजीनियर ने श्रमिक की पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। अन्य श्रमिक उसे मोड़क सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए। वहां प्राथमिक उपचार कर उसे कोटा रैफर कर दिया गया। श्रमिक का कोटा एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार मोड़क गांव निवासी सत्यनारायण मीणा मंगलम फैक्ट्री में ठेकेदार के यहां मजदूरी करता है। सोमवार को वह काम के दौरान लोडिंग टेम्पो को मंगलम की खदान में ले गया था।

इंजीनियर विजय कुमार मल्हार को बिना उससे पूछे श्रमिक द्वारा टेम्पो ले जाना नागवार गुजरा। उसने आते ही टेम्पो की चाबी निकाल ली और सत्यनारायण के साथ लात घूसों से जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह बेहोश हो गया। श्रमिक के सीने, हाथ व सिर पर चोटें आई है।

मोड़क थानाधिकारी अजीत बगडोलिया ने बताया कि मंगलम खदान एरिया में श्रमिक के साथ इंजीनियर ने मारपीट कर दी थी। श्रमिक बयान देने की स्थिति में नहीं है। मामले में इंजीनियर विजय कुमार मल्हार को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर लिया है। जांच जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो