scriptAgneepath Scheme के विरोध को लेकर हाई अलर्ट: जिले की सीमाओं से रेलवे स्टेशनों तक निगरानी, वाराणसी से गुजरने वाली 11 ट्रेनें निरस्त | High alert regarding Agneepath Scheme Vigilance from district boundaries to railway stations 11 trains passing through Varanasi canceled | Patrika News
वाराणसी

Agneepath Scheme के विरोध को लेकर हाई अलर्ट: जिले की सीमाओं से रेलवे स्टेशनों तक निगरानी, वाराणसी से गुजरने वाली 11 ट्रेनें निरस्त

केंद्र सरकार के सेना भर्ती के नए नियम Agneepath Scheme के विरोध के मद्देनजर जिला, पुलिस व रेल प्रशासन हाई अलर्ट पर है। आलम ये है कि सुबह से ही पुलिस व प्रशासन के आला अफसर मातहतो संग लगातार चक्रमण कर रहे हैं। जिले के सीमावर्ती जिलों से आने वाली बसों की गहन पड़ताल की जा रही है। इस बीच रेलवे से बनारस से हो कर गुजरने वाली 12 ट्रेनें रद कर दी है।

वाराणसीJun 19, 2022 / 04:16 pm

Ajay Chaturvedi

बनारस स्टेशन पर गस्त

बनारस स्टेशन पर गस्त

वाराणसी. सेना भर्ती के नए नियम Agneepath Scheme के विरोध को लेकर स्थानीय पुलिस व प्रशासन से लेकर रेल प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। जिले की सीमाओं पर विशेष चौकरी बरती जा रही है। आसपास के जिलों से आने वाले वाहनों खास तौर पर बसों की गहन पड़ताल की जा रही है। कोशिश है कि फिर से शुक्रवार जैसी स्थिति न पैदा हो। इस बीच युवाओं के उपद्रव के मद्देनजर रेल प्रशासन भी सचेत है। रेलवे ने बनारस से हो कर गुजरने वाली 11 ट्रेनें रद कर दी है।
पड़ोसी जिलों से न पहुंचे युवाओं का समूह

गाजीपुर मार्ग पर संदहा, राजा तालाब, रामनगर, चौबेपुर मार्ग पर चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, बलिया, मिर्जापुर से आने वाली बसों पर खास नजर रखी जा रही है। हर बस की गहन जांच की जा रही है। पुलिस बसों में बैठे युवाओं से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। इन सारी कवायद के पीछे सोच सिर्फ इतनी कि बाहरी युवकों का समूह पुनः जिले में न पहुंचने पाए।
ये भी पढें- Agneepath Scheme के विरोध पर अंकुश को अब सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, तहसीलदार और प्रधान को जिम्मेदारी, कोचिंग वालों को चेतावनी

अग्निपथ योजना का विरोध- बनारस के आसपास के जिलों से आने वाली बसों की गहन पड़ताल
रेलवे स्टेशन व सेना भर्ती कार्लायल पर कड़ी निगहबानी

उधर रेलवे स्टेशनों और कैंटोमेंट बोर्ड क्षेत्र स्थित सेना भर्ती कार्यालय पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस बीच रविवार को मंडल सुरक्षा आयुक्त अभिषेक कुमार, आरपीएफ के जवानों संग बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 8 तथा सर्कुलेटिंग एरिया व यार्ड में गस्त किया। इस दौरान रेल कर्मचारियों और आरपीएफ जवानों को सचेत किया कि किसी तरह की सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अफसरों को सूचित किया जाए। उधर कैंटोमेंट बोर्ड क्षेत्र में जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कैंट रेलवे स्टेशन पर मुख्य प्रवेश द्वार व छावनी क्षेत्र वाली सेकंड एंट्री की ओर भी पैनी निगाह रखी जा रही है। पूरे परिसर में दो प्लाटून रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ),एक प्लाटून पीएसी के जवानों तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी भी आरक्षित रखी गई है।
अग्निपथ योजना का विरोध- बनारस के आसपास के जिलों से आने वाली बसों की गहन पड़ताल
दो दिन के लिए इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

– 13553/13554 वाराणसी – आसनसोल – वाराणसी एक्सप्रेस 19 और 20 जून को निरस्त रहेगी।

– 03298 पटना – वाराणसी जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 व 20 को निरस्त रहेगी।
– 03360/03359 वाराणसी – बरकाकाना – वाराणसी अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 और 20 जून को निरस्त रहेगी।

– 14224/14223 वाराणसी – राजगीर – वाराणसी एक्सप्रेस 19 और 20 जून को निरस्त रहेगी।

– 05137/05138 प्रयागराज रामबाग – मऊ –प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
– 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग- बनारस अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।

– 01748/01747 वाराणसी सिटी-भटनी- वाराणसी सिटी -अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।

– 05437/05438 गाजीपुर सिटी –प्रयागराज – गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
– 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी – बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।

– 05147/05148 भटनी- वाराणसी सिटी – भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी।
– 05427/05428 आजमगढ़ – वाराणसी सिटी- आजमगढ़ विशेष गाड़ी 19 जून और 20 जून को निरस्त रहेगी I

Home / Varanasi / Agneepath Scheme के विरोध को लेकर हाई अलर्ट: जिले की सीमाओं से रेलवे स्टेशनों तक निगरानी, वाराणसी से गुजरने वाली 11 ट्रेनें निरस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो