scriptबिना UAN नंबर के ऐसे जानें अपना PF बैलेंस, ये आसान स्टेप करें फाॅलो | How to Check PF Balance Without UAN Number Follow Steps | Patrika News
वाराणसी

बिना UAN नंबर के ऐसे जानें अपना PF बैलेंस, ये आसान स्टेप करें फाॅलो

यूएएन नंबर के बिना भी जान सकते हैं अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस (Check PF Balance Without UAN Number)
पीएफ अकाउंट से बिना यूएएन नंबर के भी निकाल सकते हैं राशि

वाराणसीOct 14, 2020 / 10:28 am

रफतउद्दीन फरीद

PF Balance Check

वाराणसी. अपना PF Balance जानना चाहते हैं, लेकिन आपके पास UAN नंबर नहीं है या भूल गए हैं, तो घबराने की जरूररत नहीं। अक्सर कर्मचारियों के सामने ऐसी समस्या आती है। इस समस्या का हल है। आप यूएएन नंबर के बिना भी अपना पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक (Check PF Balance Without UAN Number) कर सकते हैं। इसके लिये कुछ आसान से स्टेप को फाॅलो करना होता है उसके बाद आप बिना यूएएन नंबर के ही अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं और अकाउंट से निकासी भी कर सकते हैं।

 

क्या होता है यूएएन नंबर

जिन कर्मचारियों का ईपीएफ कटता है उनका एक यूएएन नंबर होता है। इसका अर्थ है युनिवर्सल अकाउंड नंबर जिसे शाॅर्ट फाॅर्म में यूएएन कहा जाता है। यह 12 अंकों का एक स्थायी यूनीक नंबर होता है। कर्मचारी चाहे जितनी बार कंपनियां बदले, लेकिन उसका यूएएन नंबर नहीं बदलता। यूएएन नंबर को नियोक्ता जनरेट कर सकता है। यूएएन नंबर होने से अपना ईपीएफ खाता ऑनलाइन ऑपरेट कर सकते हैं।

 

बिना यूएएन ऐसे जानें पीएफ बैलेंस


निकासी भी है आसान

बिना यूएएन के न सिर्फ अपने पीएफ का बैलेंस जाना जा सकता है बल्कि अकाउंट से निकासी भी की जा सकती है। आपको इसके लिये करना ये होगा कि सबसे पहले पीएफ निकासी फाॅर्म भरकर उसे अपने स्थानीय पीएफ ऑफिस में जमा करें। पीएफ निकासी के फाॅर्म आसानी से डाउनलोड किये जा सकते हैं। इसी फाॅर्म को भरकर पीएफ अकाउंट से निकासी की जा सकती है।


क्या हैं निकासी के नियम

पीएफ अकाउंट से निकासी के कुछ नियम बनाए गए हैं। इसके तहत आप अपने पीएफ अकाउंट से जमा राशि का कुछ हिस्सा या पूरा पीएफ निकाल सकते हैं। पूरा पीएफ वही कर्मचारी निकाल सकता है जो या तो रिटायर हो चुका हो या फिर उसकी नौकरी छूटे दो महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका हो। अगर किसी ईपीएफ मेंबर की नौकरी चली जाती है और वह एक माह से अधिक समय तक बेरोजगार रहता है तो वह अपने पेंशन फंड से कुल पीएफ राशि का 25 फीसद हिस्सा छोड़कर 75 प्रतिशत राशि निकाल सकता है।

 

उमंग ऐप के फायदे

पीएफ खाते को ऑपरेट करने के लिये उमंग ऐप सबसे बेहतर विकल्प है। ईपीएफओ ने कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उमंग मोबाइल ऐप बना रखा है। उमंग ‘यून‍िफाइड मोबाइल एप्ल‍िकेशन फॉर न्‍यू-एज गवर्नेंस’ का शाॅर्ट फाॅर्म है। इस ऐप का खासियत है कि इससे पीएफ खाते का पूरा संचालन ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके अलावा इसके जरिये, पैन, आधार, डिजिलाॅकर, गैस बुकिंग, मोबाइल और इलेक्ट्रिसिटी, बिल पेमेंट आदि सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता हैं

Home / Varanasi / बिना UAN नंबर के ऐसे जानें अपना PF बैलेंस, ये आसान स्टेप करें फाॅलो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो