scriptबनारस में लेडी एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन, पिंक हेलमेट में चलाएंगी बाइक | Lady Anti Romeo Squad in Benaras who run bike wearing Pink Helmet | Patrika News
वाराणसी

बनारस में लेडी एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन, पिंक हेलमेट में चलाएंगी बाइक

नारस में शोहदों से निबटने के लिए लेडी एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया गया।

वाराणसीApr 30, 2018 / 08:47 am

ज्योति मिनी

Lady Anti Romeo Squad in Benaras who run bike wearing Pink Helmet

बनारस में लेडी एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन, पिंक हेलमेट में चलाएंगी बाइक

वाराणसी. बनारस में शोहदों से निबटने के लिए लेडी एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया गया। बता दें कि, पूरे यूपी में बनारस ऐसै पहला शहर है, जहां लेडी एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया गया है। रविवार को डीजीपी ओपी सिंह ने महिला कांस्टेबलों के 15 मोटरसाइकिल दस्ते को हरी झंडी दिखाई।
गुलाबी रंग का हेलमेट पहने ये महिला कांस्टेबल बाइक चलाएंगी औऱ शहर के प्रमुख जगहों बाजार, कॉलेज. मॉल और पार्कों के आस-पास शोहदों पर नजर रखेगीं। इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि, लेडी एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन करने वाला यह यूपी में पहला शहर है। अभी इस दस्ते में महिला कांस्टेबलों की संख्या कम है। जिसे जल्द ही बढ़ा दिया जाएगा।

Home / Varanasi / बनारस में लेडी एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन, पिंक हेलमेट में चलाएंगी बाइक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो