scriptबनारस के लोगों को मिली लाइफ लाइन एक्सप्रेस, अब गंभीर रोगों का बीएचयू, एम्स दिल्ली के डॉक्टर करेंगे इलाज | Life Line Express available for nearby Varanasi patients | Patrika News
वाराणसी

बनारस के लोगों को मिली लाइफ लाइन एक्सप्रेस, अब गंभीर रोगों का बीएचयू, एम्स दिल्ली के डॉक्टर करेंगे इलाज

मेयर मृदुला जायसवाल ने किया उद्घाटन। सोमवार से लाइफ लाइन एक्सप्रेस की ओपीडी आम नागरिकों के लिए शुरु हो जाएगी।

वाराणसीAug 19, 2018 / 05:26 pm

Ajay Chaturvedi

वाराणसी में लाइफ लाइन एक्सप्रेस का उद्घानट

वाराणसी में लाइफ लाइन एक्सप्रेस का उद्घानट

वाराणसी. जिले के लोगों को बड़ी सहूलियत मिल गई है। वाराणसी नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लोगों की सेहत सुधारने के लिए लगातार किए जा रहे उपाय के मद्देनजर अब लाइफ लाइन एक्सप्रेस का भी तोहफा मिल गया है। इसका उद्घाटन रविवार को मेयर मृदुल जायसवाल ने किया। अब इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस के मार्फत लोगों के गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज हो सकेगा। वह भी बीएचयू और एम्स दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा। यानी बीएचयू आईएमएस को एम्स का दर्जा, कैंसर के इलाज के लिए रेलवे अस्पताल और बीएचयू में निर्माणाधीन कैंसर संस्थान के बाद यह बड़ी सहूलियत होगी।

Home / Varanasi / बनारस के लोगों को मिली लाइफ लाइन एक्सप्रेस, अब गंभीर रोगों का बीएचयू, एम्स दिल्ली के डॉक्टर करेंगे इलाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो