scriptअगर आप भी करने जा रहे हैं Train से सफर तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है | Many Train Canceled Route Diverson And Change Station | Patrika News
वाराणसी

अगर आप भी करने जा रहे हैं Train से सफर तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है

रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त किया, कईयों के रूट और स्टेशन में बदलाव किया गया

वाराणसीOct 05, 2019 / 02:42 pm

Ashish Shukla

railway news

रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त किया, कईयों के रूट और स्टेशन में बदलाव किया गया

वाराणसी. रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले बलिया-बांसडीह के बीच में रेल पटरियों पर हो रहे काम के कारण कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही कईयों के रूट में बदलाव भी किया गया है। पांच अक्टूबर को भी कई ट्रेनें रद्द रहीं इसके साथ ही सात अक्टूबर को भी ये ट्रेनें नहीं आयेंगी। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रेल पथ बाधित होने के कारण ट्रेनों को अंतिम स्टेशन पहुंचने के पहले ही रोकने की व्यवस्था की गई है। ऐसे में निम्न ट्रेनों से यात्रा करने वालों के लिए ये जान लेना बेहद जरूरी है ताकि उन्हे परेशानी का सामना ना करना पड़ा
ये ट्रेने निरस्त हैं

-5 व 6 अक्टूबर को दुर्ग से चलकर छपरा को जाने वाली 15160 दुर्ग –छपरा सारनाथ एक्सप्रेस निरस्त है।

– 5 अक्टूबर को लखनऊ से चलकर छपरा को जाने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
– 6 अक्टूबर छपरा से लखनऊ जाने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी ।

-5 व 6 अक्टूबर को छपरा से वाराणसी आने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त।

-5 व 6 अक्टूबर को वाराणसी सिटी से छपरा जाने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त ।
-6 अक्टूबर को छपरा से दिल्ली जाने वाली 05101 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को भी निरस्त किया गया है।

-7 अक्टूबर,2019 को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05102 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी ।
5 अक्टूबर को दिल्ली से चलकर बलिया को आने वाली 15116 दिल्ली-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी निरस्त ।

इन ट्रेनों के स्टेशन बदले गये

-6 व 7 अक्टूबर को लखनऊ जं से चलकर छपरा को जाने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस बलिया स्टेशन तक ही आयेगी। छपरा तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आगे बस मार्ग से यात्रा करनी होगी।
-7 व 8 अक्टूबर को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस बलिया स्टेशन पर ही रोक दी जायेगी यह ट्रेन बलिया से छपरा नहीं जायेगी।

-6 व 7 अक्टूबर को बलिया से चलने वाली 13106 बलिया- सियालदह एक्सप्रेस गाड़ी छपरा स्टेशन से ओरिजनेट होगी।
-6 अक्टूबर,2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली को 19046 छपरा- सुरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस मऊ रेलवे स्टेशन से बनकर जायेगी।

-5 अक्टूबर यानि आज छपरा से चलने वाली 11060 छपरा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोदान एक्सप्रेस मऊ से ही बनकर चलेगी।
इन गाड़ियों का बदला रूट

-5अक्टूबर को नई दिल्ली से चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औडिहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औडिहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

-5 अक्टूबर, 2019 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औडिहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औडिहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।
-5 अक्टूबर,2019 को गोरखपुर से चलने वाली 15050 गोरखपुर- कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भटनी-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

-6 अक्टूबर को दरभंगा से चलने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-औडिहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औडिहार के रास्ते चलाई जाएगी।
-6 अक्टूबर को रक्सौल से चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-औडिहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औडिहार के रास्ते चलाई जाएगी।

Home / Varanasi / अगर आप भी करने जा रहे हैं Train से सफर तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो