scriptपीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को तीन घंटे में 24 अरब की योजनाओं की देंगे सौगात | PM modi will Inauguration of many plans cost of 24 billion in varanasi | Patrika News
वाराणसी

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को तीन घंटे में 24 अरब की योजनाओं की देंगे सौगात

इन योजनाओं का उद्घाटन और इनका करेंगे शिलान्यास

वाराणसीNov 10, 2018 / 07:20 pm

Sunil Yadav

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को तीन घंटे में 24 अरब की योजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को तीन घंटे में 24 अरब की योजनाओं की देंगे सौगात

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 15वें दौरे पर पहुंच रहे हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रधानमंत्री इस दौरान वाराणसी में तीन घंटे से ज्यादा का वक्त बिताएंगे। इस दौरान पीएम मोदी करीब 24 अरब की परियोजनाओं का लोकार्रण और शिलान्यास करेंगे। लिहाजा प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री 12 नवंबर सोमवार को बाबतपुर एयपोर्ट से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए रामनगर जाएंगे। यहां 208 करोड़ की लागत से निर्मित मल्टी मॉडल टर्मिनल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री वजिदपुर गांव स्थित सभास्थल पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां सभा के साथ ही रिंग रोड़, बाबातपुर फोरलेन, दीनापुर एसटीपी समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद लौट जाएंगे।
बतादें कि 24 अरब की परियोजनाओं की सौगात देने वाराणसी पहुंच रहे पीएम मोदी का कार्यक्रम शुक्रवार को ही जारी कर दिया था। जिसके बाद से ही सभी तैयारीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात मौजूद रहेंगे।
इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

कचहरी से बाबतपुर तक फोर लेन चौड़ीकरण।

रिंग रोड फेज 1, हरुआ से आजमगढ़ मार्ग गोइठहां तक 17 किमी।

रामनगर में निर्मित मल्टी मॉडल टर्मिनल।
दीनापुर में निर्मित एसटीपी (140 एमएलडी)।

चौका घाट, फुलवरिया और सरैया में निर्मित सीवेज पम्पिंग स्टेशन।

आईपीडीएस फेज 2 -123 किमी अंडर ग्राउंड बिजली वायर, सारनाथ और बौद्ध पर्यटन स्थली,18 नए ट्रांसफार्मर।
आश्रय योजना के तहत लू-ठण्ड से बचने के लिए भवन।

तेवर ग्राम पेयजल योजना के तहत 15 बस्तियों में छह हजार से ज्यादे आबादी को पेयजल उपलब्ध।

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय देईपुर हॉस्टल।
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

एनएच 7 पड़ाव से रामनगर टेंगरा मोड़ मरम्मत कार्य।

डोमरी रामनगर में हैलीपैड निर्माण कार्य।

रामनगर में ड्रेन और ट्रीटमेंट वर्क इसके तरह 9 नाले बंद किए जाएगे जो सीधे गंगा में गिरते है।
13 एमएलडी क्षमता ट्रीटमेंट प्लांट। किला कटरिया मार्ग चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण।

लहरतारा बीएचयू फुटपाथ मार्ग निर्माण। करौदी में ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र। सर्किट हाउस फर्स्ट फ्लोर मीटिंग हाल आदि कार्य।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो