scriptगर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को नहीं होगी कोई असुविधा, रेलवे ने किए ये इंतजाम | Special arrangements made by Railways for summer vacations | Patrika News
वाराणसी

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को नहीं होगी कोई असुविधा, रेलवे ने किए ये इंतजाम

वाराणसी, गोरखपुर के रेल यात्रियों का सफर होगा आसान।

वाराणसीMar 28, 2019 / 08:23 pm

Ajay Chaturvedi

Indian Railways

Indian Railways

वाराणसी. गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे ने यात्रियों की खातिर प्लानिंग शुरू कर दी है। इसके तहत कई ट्रेनों के फेरे बढाए जा रहे हैं। कोशिश है कि यात्री दबाव में किसी यात्री को किसी तरह की तकलीफ न उठानी पड़े। रेलवे अपनी प्लानिंग एक अप्रैल से अमल में लाने जा रहा है।
जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकाल में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिए01025/02046 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 12 फेरों के लिए किया जाएगा।
फलस्वरूप 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19, 26 जून एवं 03 जुलाई, 2019 दिन प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण, इगतपुरी, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन इलाहाबाद से 01.25 बजे, ज्ञानपुर रोड से 02.52 बजे छूटकर मंडुवाडीह 04.45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 02046 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई, 06, 13, 20, 27 जून एवं 04 जुलाई, 2019 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को मंडुवाडीह से 06.30 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 08.20 बजे, इलाहाबाद से 10.15 बजे छूटकर मानिकपुर सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, दूसरे दिन भुसावल, इगतपुरी, तथा कल्याण स्टेशनों पर रूकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.30 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 13 तथा जनरेटर यान के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे।
पुणे-मंडुवाडीह साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 01497/01498 पुणे-मंडुवाडीह-पुणे के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 12 फेरों के लिये चलाने का भी निर्णय लिया गया है। 01497 पुणे-मंडुवाडीह साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी पुणे से 11, 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई, 06, 13, 20, 27 जून, 2019 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा 01498 मंडुवाडीह-पुणे साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी मंडुवाडीह से 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25, मई, 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2019 दिन प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
01497 पुणे-मंडुवाडीह साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी पुणे से 21.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर स्टेशनों पर रूकते हुए इलाहाबाद से 22.40 बजे तथा तीसरे दिन ज्ञानपुर रोड से 01.47 बजे छूटकर मडुंवाडीह 03.25 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 01498 मंडुवाडीह-पुणे साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी मंडुवाडीह से 04.45 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 05.54 बजे, इलाहाबाद से 08.15 बजे छूटकर मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा,भुसावल दूसरे दिन मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, तथा दौंड स्टेशनों पर रूकते हुये पुणे 12.00 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जाएंगे।

गोरखपुर-मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट

इसके अलावा 02009/02010 गोरखपुर-मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 13 फेरों में किये जाने का निर्णय लिया गया है।
फलस्वरूप 02009 मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई, 07, 14, 21, 28 जून एवं 05 जुलाई, 2019 दिन प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान करेगी। 02010 गोरखपुर-मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी गोरखपुर से 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25, मई, 01, 08, 15, 22, 29 जून एवं 06 जुलाई, 2019 दिन प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी।
02009 मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 05.10 बजे प्रस्थान कर दादर, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड, भुसावल, बुरहानपुर, इटारसी, भोपाल, दूसरे दिन झाॅसी, ऊरई, कानपुर सेन्ट्रल स्टेशनों पर रूकते हुए लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 06.50 बजे, बाराबंकी से 07.40 बजे, गोण्डा से 09.10 बजे एवं बस्ती से 10.33 बजे छूटकर गोरखपुर 12.10 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 02010 गोरखपुर-मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी गोरखपुर से 14.40 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 15.48 बजे, गोण्डा से 17.10 बजे, बाराबंकी से 18.52 बजे, लखनऊ जं0 (उत्तर रेलवे) से 20.05 बजे छूटकर कानपुर सेन्ट्रल, ऊरई, दूसरे दिन झाॅसी, भोपाल इटारसी, बुरहानपुर, भुसावल, मनमाड, इगतपुरी, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रूकते हुए मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 20.25 बजे पहुंचेगी ।
इस गाड़ी की संरचना में शयनयान के 11, साधारण श्रेणी के 04, एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे ।
पुणे-गोरखपुर-पुणे ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी

बताया कि 01475/01476 पुणे-गोरखपुर-पुणे ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 फेरों के लिये चलाने का निर्णय लिया गया है। 01475 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी पुणे से 07, 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई, 02, 09, 16, 23 एवं 30 जून, 2019 दिन प्रत्येक रविवार को तथा 01476 गोरखपुर-पुणे ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी गोरखपुर से 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 07, 14, 21, 28 मई, 04, 11, 18 एवं 25 जून, 02 जुलाई, 2019 दिन प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। 01475 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी पुणे से 19.55 बजे प्रस्थान कर, अहमदनगर, दूसरे दिन बालापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकते हुए बाराबंकी से 23.17 बजे तीसरे दिन गोण्डा से 00.45 बजे तथा बस्ती से 02.13 बजे छूटकर गोरखपुर 04.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 01476 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी गोरखपुर से 07.25 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 08.28 बजे, गोण्डा से 10.00 बजे, बाराबंकी से 11.48 बजे छूटकर कानपुर सेण्ट्रल, उरई, झांसी, बीना, दूसरे दिन भोपाल इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगंाव, बालापुर, अहमदनगर तथा दौंड स्टेशनों पर रूकते हुये पुणे 17.00 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो