scriptअफजल की हत्या कर पोखरे में फेंका गया था शव | Varanai Police exposed Afzal murder case | Patrika News
वाराणसी

अफजल की हत्या कर पोखरे में फेंका गया था शव

वाराणसी पुलिस ने दो दिन पहले रामनगर इलाके के एक पोखरे में मिले शव के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार शव भेलूपुर निवासी अफजल खान का है जिसकी हत्या कर शव पोखरे में फेंक दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरप्तार किया है जिन्होंने पूछताछ में जुर्म कबूल भी कर लिया है।

वाराणसीJan 23, 2022 / 05:15 pm

Ajay Chaturvedi

अफजल हत्याकांड के आरोपी

अफजल हत्याकांड के आरोपी

वाराणसी. पुलिस ने दो दिन पहले रामनगर इलाके के एक पोखरे में मिले शव के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार शव भेलूपुर निवासी अफजल खान का है जिसकी हत्या कर शव पोखरे में फेंक दिया गया था।
बता दें कि भेलूपुर शिवाला निवासी अफजल खान उर्फ आजम (18) का शव रामनगर पोखरे में मिला था। उसके सिर के पिछले हिस्से से खून बह रहा था। अफजल पानी की बोतल बेचने वाली एक फैक्ट्री में काम करता था। पिता गुलाम ने बेटे की हत्या की आशंका जताई थी।
पैसे के लेन-देन में हुआ विवाद
डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने इस घटना के बाबत बताया कि सर्विलांस, फील्ड यूनिट के साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह साफ हुआ कि अफजल खान की हत्या हुई है। उसके बाद रामनगर इंस्पेक्टर अश्वनी पांडेय ने मुखबिर की सूचना पर राजघाट पुल से चौक थाने के हिस्ट्रीशीटर भुलेटन चौक निवासी मेराज और नई सड़क दशाश्वमेघ घाट निवासी अमन उर्फ अरसद को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि पैसे की लेन-देन के मामल में 19 जनवरी को रामनगर दुर्गा मंदिर पोखरे की सीढ़ियों पर बिठकर शराब पिलाने के बाद पत्थर से सिर लड़ाकर मौत के घाट उतार दिया गया था।
डेढ़ दर्जन से ऊपर दर्ज है मेराज पर मुकदमें
डीसीपी काशी जोन ने बताया कि मेराज चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इससे पूर्व भी वह आर्म्स एक्ट और नशे की सामग्री के साथ एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। उसके ऊपर हत्या के प्रयास, लूट के भी मुकदमे दर्ज है। मेराज पर कुल 16 अभियोग पंजीकृत है। पुलिस इस बार मजबूत साक्ष्य संकलन कर चार्जशीट कोर्ट में पेश करेगी और आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो