22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanooman AI: भारतीय जेनएआई प्लेटफॉर्म ‘हनुमान’ लॉन्च, दुनिया की 98 भाषाओं में उपलब्ध, यहां से करें एप डाउनलोड

AI Hanooman: भारतीय AI Hanooman ऐप 12 भारतीय भाषाएं हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, असमिया, तमिल, तेलुगु, मलयालम और सिंधी के अलावा 80 विदेशी को सपोर्ट करेगा। 3,000 कॉलेजों के साथ जुड़ कर करेगा काम।

2 min read
Google source verification
Hanooman GPT AI

AI Hanooman: भारत का स्वदेशी सबसे बड़ा बहुभाषी और किफायती जेनएआइ प्लेटफार्म हनुमान  (GenAI platform Hanooman) 12 भारतीय भाषाओं सहित विश्व की 98 भाषाओं में उपलब्ध है। एआई टूल को अबू धाबी स्थित निवेश कंपनी 3AI होल्डिंग के साथ साझेदारी में जेनेरेटिव एआई बिजनेस SML इंडिया की ओर से विकसित किया गया है। हनुमान एआई मोबाइल ऐप अब भारत में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। एंड्रॉइड यूजर (Android User) इस मोबाइल एप्लिकेशन को प्ले स्टोर (Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं।

इन भाषाओं को करेगा सपोर्ट

AI Hanooman ऐप 12 भारतीय भाषाएं हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, असमिया, तमिल, तेलुगु, मलयालम और सिंधी को सपोर्ट करेगा। इसके अतिरिक्त हनुमान अंग्रेजी, स्पेनिश, इतालवी, जर्मन, जापानी, कोरियाई और दुनिया भर की 80 अन्य भाषाओं सहित कई वैश्विक भाषाओं का समर्थन करेगा। IOS ऐप जल्द ही App Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। हनुमान वर्तमान में अपने मुफ़्त संस्करण में उपलब्ध है, जिसकी प्रीमियम सदस्यता योजना इस वर्ष के अंत में लॉन्च की जाएगी।

क्या कहते हैं CEO और संस्थापक-

SML इंडिया के सह-संस्थापक और CEO विष्णु वर्धन ने कहा कि ‘हनुमान’ भारत में एआई नवाचार के एक नए युग की शुरुआत करेगा। साथ ही कहा कि हमारा लक्ष्य केवल एक वर्ष में 200 मिलियन यूजर के जीवन को प्रभावित करना है। CEO के मुताबिक,  80 फीसदी भारतीय अंग्रेजी नहीं समझते, इसलिए हनुमान को भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसका फायदा ज्यादा से ज्यादा लोग कर सकें। 

‘देश के विकास में मिलेगा योगदान’

 3AI होल्डिंग के प्रबंध निदेशक अर्जुन प्रसाद के अनुसार, हनुमान यह सुनिश्चित करेगा कि AI पर केवल कुछ लोगों का विशेषाधिकार नहीं है, बल्कि हर भारतीय के लिए सुलभ उपकरण है। हनुमान को जो बात अलग करती है, वह यह है कि इसे भारत में बनाया गया है, भारत के लिए बनाया गया है। एसएमएल इंडिया के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से हमने एआई को सभी भारतीयों के लिए उपलब्ध करने का प्रयास किया है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि GenAI के साथ सभी भारतीयों को सशक्त बनाकर, हम नवाचार के अभूतपूर्व अवसरों को अनलॉक कर सकते हैं। इससे देश के विकास में योगदान मिलेगा।

इन दिग्गजों के साथ हुई पार्टनरशिप

लॉन्च के दौरान एसएमएल इंडिया ने HP, NASSCOM और योट्टा जैसे प्रमुख प्रौद्योगिकी दिग्गजों और इनोवेटर्स के साथ पार्टनरशिप की भी घोषणा की। एसएमएल इंडिया की NASSCOM के साथ साझेदारी का उद्देश्य एआई स्टार्टअप का समर्थन करना, फिनटेक नवाचार को बढ़ावा देना, 3,000 कॉलेजों के साथ जुड़ना और अनुसंधान कार्यक्रमों में भाग लेना है। योट्टा के साथ इसकी पार्टनरशिप एसएमएल इंडिया के संचालन को मजबूत करने के लिए जीपीयू क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेगी।