17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वादिष्ट हरी चीला रोटी

अगर स्वादिष्ट नाश्ते का जायका लेना चाहते हो तो अपने घर पर सर्दियों के मौसम में गरमा गर्म हरी चीला रोटी बनाएं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Dec 17, 2015

Hari Chila Roti recipe

Hari Chila Roti recipe

अगर स्वादिष्ट नाश्ते का जायका लेना चाहते हो तो अपने घर पर सर्दियों के मौसम में गरमा गर्म हरी चीला रोटी बनाएं।

कितने लोगों के लिए: 5
सामग्री: पारंपरिक रुप से, चीला बेसन या फिर आटे से बना एक पतला पॅनकेक होता है, इसे प्रोटीन और विटामिन का अच्छा स्रोत माना जाता है, तो आइए आज हम आपको बताते है कि कैसे बनाते है स्वादिष्ट हरी चीला रोटी।

सामग्री
1/4 कप गेहूं का आटा, 1/4 कप, दही, नमक स्वादानुसार, 1-1/4 टी-स्पून तेल, चुपडऩे और पकाने के लिए, चीला के लिए सामग्री, 1 कप बेसन, 1/4 कप बारीक कटा हुआ प्याज, 1/4 कप बारीक कटे हुए टमाटर, 2 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया, 2 टी-स्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च, अंकुरित मूंग।

विधि: पहले आटे को एक बाउल में लेकर उसमें थोड़ा नमक और तेल डाल दें। उसके बाद उसे अच्छी तरह गूथ लें, फिर उसको छोटे-छोटे आकार में बेल लें। अब चीले के सामग्री को एक अलग बाउल में घोल लें, ध्यान रहे पेस्ट ज्यादा पतला न हो। एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें, आटे को लेकर छोटी सी रोटी बना ले, तवे पर रोटी डालने के कुछ देर बाद उसपर चीले का घोल डाले। फिर अच्छी तरह उसमें हल्का तेल डाल कर सेक लें। लीजिए तैयार हो गया आपका स्वादिष्ट हरी चीला रोटी। इस विधि को और अच्छे से जानने के लिए देखिए इस वीडियो को।

ये भी पढ़ें

image