
Kaju Korma
त्योहार हो, पार्टी हो या कोई खास मौका, यह सब्जी आपके मेन्यू की टॉप फेवरेट बन सकती है, यहां पढ़ें आसान रेसिपी
सामग्री
काजू - 50 ग्राम
ग्रेवी के लिये:
टमाटर - 4 (250 ग्राम)
अदरक - 1 इंच
हरी मिर्च - 1
काजू - 10-12 मसाले में डालकर पीसने के लिए
क्रीम - 100 ग्राम
तेल - 2-3 टेबल स्पून
हरा धनिया - 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
हींग - 1 पिंच
जीरा - 1/4 छोटी चम्मच
साबुत गरम मसाला - बडी़ इलायची -1,लौंग - 2, काली मिर्च- 6-7, दालचीनी- 2-3
नमक - 1 छोटी चम्मच से कम या स्वादानुसार
गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच से कम
लाल मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
विधि
- टमाटर, हरी मिर्च, अदरक और काजू को पीस कर बारीक पेस्ट बना लीजिए।
- पैन गैस पर रखकर गरम कीजिए, पैन में तेल डालिए, तेल के हल्का गरम होने पर, काजू डालकर, लगातार चलाते हुए, हल्का सा कलर चेन्ज होने तक, भून लीजिए।
- तेल में जीरा डालकर भूनें, जीरा भूनने के बाद हींग, हल्दी पाउडर, साबुत गरम मसाले, बड़ी इलाइची को छीलकर, उसके बीज डालकर हल्का सा भूनें, अब टमाटर, काजू, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट डाल कर मसाले को चमचे से चलाते हुए तब तक भूनें जब तक मसाले पर तेल तैरता न दिखाई देने, लाल मिर्च पाउडर भी डाल दीजिए।
- भूने मसाले में गरम मसाला और क्रीम डाल दीजिए. ग्रेवी में आधा कप पानी डाल दीजिये. ग्रेवी को जितना गाढ़ा या पतला रखना चाहते हैं, पानी मिला दीजिये और चलाते हुये तब तक पकाइये जब तक कि ग्रेवी में फिर से उबाल न आ जाए। अब इसमें थोडा़ सा हरा धनिया डाल दीजिए।
- ग्रेवी में उबाल आने पर नमक डाल दीजिए और भूने हुए काजू भी डाल दीजिए और ढककर के बिलकुल धीमी आग पर सब्जी को 3-4 मिनिट तक पकने दीजिए, ताकि काजू के अन्दर सारे मसाले जज्ब हो जायें।
- सब्जी बनकर तैयार है. गैस बन्द कर दीजिए। सब्जी को प्याले में निकालिए। हरा धनिया ऊपर से डालकर सजाइए। गरमा गरम काजू कोरमा को चपाती, परांठे, नॉन या चावल के साथ परोसिये और खाइए।
Published on:
14 Sept 2016 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allशाकाहारी
रैसिपीज
ट्रेंडिंग
