No video available
दूधली / बस्सी @ पत्रिका. बस्सी थाना इलाके के दूधली से धोलकी ढाणी रोड़ के समीप श्याम पट्टा स्थान के समीप 100 फीट गहरे सुखे कुएं में गत दिवस गिरे एक युवक को पुलिस ने मंगलवार सुबह ग्रामीणों की सहायता से जिंदा निकाल लिया कर घायलावस्था में जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती करा दिया। कुएं में गिरे युवक की पहचान बड़वा निवासी गजेन्द्र बलाई पुत्र रामलाल बलाई के रूप में की है।
जानकारी अनुसार धोलकी निवासी एक युवक सुबह शौच के लिए वहां से गुजर रहा था । इस दौरान कुएं के अंदर से किसी के चिल्लाने की आवाज आ रही थी। राहगीर युवक कुएं के अन्दर से आदमी के चिल्लाने की आवाज सुन कर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। इसके बाद कुएं पर आसपास से ग्रामीण पहुंच गए।
वहीं दूधली सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल शर्मा व झर् सरपंच प्रतिनिधि मोहन लाल मीना भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को इतला की। सूचना के करीब एक घंटे बाद बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाल कर एसएमएस भिजवा दिया।