7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

बस्सी, कानोता व बांसखोह फाटक होंगे जाम फ्री, बनेंगे फ्लाईओवर

‘- जयपुर-आगरा हाईवे-21 पर 9 स्थानों पर बनेंगे फ्लाईओवर बस्सी. जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर कानोता, बस्सी चक, बांसखोह फाटक, जीरोता कट, दौसा कलक्ट्रेट, पुलिस लाइन चौराहा, मानपुर चौराहा व मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर अब वाहन चालकों को जल्द ही जाम से निजात मिलने वाली है। इसके लिए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने 9 फलाईओवर […]

Google source verification

‘- जयपुर-आगरा हाईवे-21 पर 9 स्थानों पर बनेंगे फ्लाईओवर

बस्सी. जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर कानोता, बस्सी चक, बांसखोह फाटक, जीरोता कट, दौसा कलक्ट्रेट, पुलिस लाइन चौराहा, मानपुर चौराहा व मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर अब वाहन चालकों को जल्द ही जाम से निजात मिलने वाली है। इसके लिए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने 9 फलाईओवर बनाने के लिए 2 अरब 86 करोड़ 26 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 24 सितम्बर 2024 के अंक में ‘18 साल पहले बनाए थे 6 फ्लाईओवर, 5 का नहीं मिला फायदा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद 21 अक्टूबर 2024 को दौसा सांसद मुरारी लाल मीना ने केन्द्रीय सड़़क एवं परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर हाईवे पर ब्लैक स्पॉट पर फ्लाईओवर व अण्डरपास बनवाने की मांग की थी। इसके बाद एनएचएआई ने डीपीआर का काम शुरू कर दिया था।

यहां-यहां बनेंगे फ्लाईओवर जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग कानोता बस स्टैण्ड पर 33 करोड़ रुपए, बस्सी चक पर 29 करोड़ रुपए की लागत फ्लाईओवर बनेगा। इसी प्रकार बांसखोह फाटक पर 32 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर बनेगा। इसी प्रकार हाईवे पर जीरोता कट पर 34 करोड़ रुपए, दौसा पुलिस लाइन चौराहे पर 34 करोड़, कलक्ट्रेट चौराहे पर व तिवाड़ीहॉस्पीटल के सामने 60 करोड़, मानपुर चौराहे पर 31 करोड़ व मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर 29 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर बनेगा।

18 वर्ष पहले गलत स्थानों पर बना दिए थे

जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 18 वर्ष पहले टू लेन से फोरलेन में हुआ था। तब यहां एक-एक किलोमीटर आगे-पीछे फ्लाईओवरों का निर्माण करा दिया था, जो आज तक काम नहीं आए। इससे मुख्य दुर्घटनाग्रस्त स्थानों पर रोज सड़क हादसे होेते हैं। कानोता में बस स्टैण्ड से आधा किलोमीटर बस्सी की ओर बना दी। इसी प्रकार बस्सी चक के स्थान पर मोहनपुरा में फ्लाईओवर बनाया था। इसी प्रकार मानपुर चौराहा व मेहंदीपुर बालाजी में मुख्य चौराहों से फ्लाईओवर आगे बना दिए थे, जिनका कोई लाभ नहीं मिल पाया है।

आए दिन जाम की रहती है परेशानी

जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कानोता में नायला कट पर आए दिन जाम लगने से लोग घंटों तक फंस जाते थे। वहीं बस्सी चक पर भी एनएच 21 से जयपुर – गंगापुर स्टेट निकलता है। ऐसे में बस्सी चक पर वाहनों के ओवरटेक होने से आए दिन सड़क हादसे होते हैं। यहां भी बने फ्लाईओवर राजमार्ग पर बस्सी इलाके में बैनाड़ामोड़ पर भी फ्लाईओवर की जरूरत थी। इसी प्रकार दौसा में भाण्डारेज मोड़, सिकंदरा चौराहा व सिकंदरा चौराहा पर भी फ्लाईओवर बनना चाहिए था। यहां भी आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। (कासं.)

इनका कहना है…

– एनएच-21 पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं। पहले फ्लाईओवर गलत बनाए थे। अब जयपुर से मेहंदीपुर बालाजी तक 16 ब्लैक स्पॉट में से 9 पर फ्लाईओवर स्वीकृति मिल गई है। निश्चित ही इससे सड़क हादसों से निजात मिलेगी।

-मुरारीलाल मीना, सांसद दौसा।

– सांसद के प्रयासों से जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्सी, कानोता व बांसखोह फाटक पर फ्लाईओवर स्वीकृत हो गए हैं, ये बहुत बड़ी सौगात है। इससे निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और जाम से भी निजात मिलेगी। फ्लाईओवरों की स्वीकृति मिलने के साथ ही टैण्डरों के भी आदेश जारी हो गए।

– लक्ष्मण मीना, विधायक बस्सी

– जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बस्सी, कानोता, बांसखोह समेत 9 फ्लावरओवर स्वीकृत किए हैं, इससे सड़कदुर्घनाओं पर लगाम लगेगी व आमजन को राहत मिलेगी।

-कन्हैया लाल मीणा, पूर्व विधायक बस्सी

– बस्सी उपखंड से गुजर रहे एनएच-21 पर कानोता, बस्सी व बांसखोह में फ्लाईओवर बनने से निश्चित की बड़ी समस्या का समाधान होगा।

-चंद्र मोहन मीणा, भाजपा नेता