तूंगा (बस्सी) @ पत्रिका. यदि आप अपने मोबाइल में गूगल मैप में लोकेशन डाल कर किसी गंत्वय स्थान पर जा रहे हो तो सावधान रहें, जरूरी नहीं कि आप गूगल मैप की लोकेशन के आधार पर सही स्थान पर पहुंच ही जाए। ऐसा ही वाकया जयपुर जिले के तूंगा थाना इलाके में हुआ। एक टे्लर चालक जयपुर – गंगापुर स्टेट हाइवे पर अपने मोबाइल में गूगल मैप पर गंत्वय स्थान की लोकेशन डाल कर जा रहा था। चालक ट्रेलर को सीधा हाइवे पर चला रहा था, लेकिन तूंगा कस्बे में गूगल मैप ने धोखा दे दिया और वह ट्रेलर को लेकर तुंगा कस्बे के तंग बाजार में घुस गया। चालक ट्रेलर लोकेशन के आधार पर चलता रहा तो वह ट्रेलर को बाजार में ले गया, लेकिन बाजार में कुछ दूरी पर आगे चला तो बाजार का रास्ता सकरा आ गया और ट्रेलर बाजार में ही फंस गया। इससे बाजार में जाम लग गया। बाद में पुलिस को इतला मिली। गुरुवार सुबह पुलिस ने क्रेन मंगवाई और उसको निकालने का प्रयास किया।