बस्सी @ पत्रिका. शहर के नसिया रोड िस्थत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास भवन में बरसात से छात्रावास की दीवारों में कई जगह दरारें आ गई और शौचालय धंस गया। तीन दिन पहले शौचालय की दीवार में नाग – नागिन का जोड़ा भी निकला आया था। छात्रावास की दीवारों में दरारें आने एवं शौचालय धंसने के बाद शुक्रवार रात को छात्रावास में निवास करने वाली 95 बालिकाएं पूरी रात जाग कर निकाली।
इधर सूचना पर शनिवार सुबह शिक्षा विभाग व रमसा के अधिकारियों ने पहुंच कर भवन का जायजा लिया, तो भवन में निचले तल पर शौचालय धंस गए, शौचालयों की दीवारों में दरारें आ गई और भवन के ऊपरी हिस्से में दीवारों में कहीं एक – एक तो कहीं दो- दो इंच की दरारें आ गई। छात्रावास भवन में तीन दिन पहले एक शौचालय पूरी तरह धंस गया, जिसकी दीवार में नाग – नागिन का जोड़ा निकल आया।
पानी की टंकी से ओवर फ्लो पानी ने बना रखा है दलदल…
राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय की नोडल प्रधानाचार्य गायत्री मीना ने बताया कि छात्रावास के बगल में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पानी की टंकी से आए दिन पानी ओवर फ्लो होने से अप्रेल से ही मिट्टी दलदल बनी हुई है। इससे एक शौचालय एवं भवन की उत्तरी दिशावाली दीवार में दरारें आई हुई थी। इसके लिए उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया। वहीं शनिवार को भी जलदाय विभाग के सहायक अभियंता नन्दकिशोर मीना से भी बात कर ओवर फ्लो पानी की समस्या का समाधान करने की बात कह कर इस समस्या के समाधान की बात की।
क्षतिग्रस्त दो कमरे पहले से ही कर रखे हैं बंद…
नोडल प्रधानाचार्य मीना ने बताया कि इस छात्रावास के दो कमरे पहले से ही क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, इनमें गत वर्ष भी छत पर पानी भरने से सीलन आ गई थी व करंट भी आने लगा था और शौचालय की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं गैलरी की फर्श भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। कमरों को तब से ही बंद कर रखा है। शौचालय व फर्श की तो मरम्मत करा दी थी, लेकिन अब फिर से शौचालय की दीवारों में दरारें आ गई।
रात को बालिकाओं को दूसरे कमरों में किया शिफ्ट…
नोडल प्राधाचार्य ने बताया कि शुक्रवार रात को वार्डन ने उनको छात्रावास भवन की दीवारों व शौचालय की दीवारों में दरारें आने की सूचना दी तो उन्होंने जिस हिस्से में दरारें आई, उन कमरों से बालिकाओं को दूसरे कमरों में शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए थे। वहीं उपखण्ड अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दे दी थी।
सपेरा बुलाया, लेकिन भाग गए नाग – नागिन…
इस छात्रावास में बरसात से तीन दिन पहले भी दक्षिणी – पश्चिमी दिशा में बना शौचालय धंस गया, जिसकी दीवार में करीब दो फीट चौड़ी दरार आ गई थी। शौचालय की इस दीवार में नाग – नागिन दिखाई दिए। उनको निकालने के लिए सपेरा बुलाया, लेकिन सपेरा आया तब तक नाग – नागिन भाग गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि छात्रावास परिसर में कई बार सर्प आ जाते हैं। (कासं )