11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बस्सी

निवाई पम्प हाउस में बिजली सप्लाई बाधित, बस्सी- चाकसू को कम मिल रहा है पानी

बस्सी @ पत्रिका. बीसलपुर परियोजना के निवाई पम्प हाउस पर बिजली सप्लाई बाधित होने से पिछले पांच दिन से पानी की आवक कम होने से जयपुर जिले के बस्सी व चाकसू उपखण्ड इलाकों में पानी की सप्लाई कम होने से पेयजल के लिए चारों त्राही – त्राही मची हुई है। वहीं स्थानीय पेयजल स्रोत भी […]

Google source verification

बस्सी @ पत्रिका. बीसलपुर परियोजना के निवाई पम्प हाउस पर बिजली सप्लाई बाधित होने से पिछले पांच दिन से पानी की आवक कम होने से जयपुर जिले के बस्सी व चाकसू उपखण्ड इलाकों में पानी की सप्लाई कम होने से पेयजल के लिए चारों त्राही – त्राही मची हुई है। वहीं स्थानीय पेयजल स्रोत भी पानी कम हवा अधिक फैंक रहे हैं। पांच दिन से पानी की सप्लाई बाधित होने से बस्सी व चाकसू में लोग कहीं पर जलदाय विभाग कार्यालय जाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं पर उपखण्ड अधिकारी से मिल रहे हैं। पेयजल की लाइफ लाइन कही जाने वाली बीसलपुर परियोजना के अधिकारी पिछले कई दिनों से पानी की सप्लाई बाधित होने का ठीकरा विद्युत निगम पर फोड़ रहे हैं।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बीसलपुर परियोजना के अधिकारियों की माने तो पिछले दिनों में जब से 11 मई से ही टोंक जिले के निवाई पम्प हाउस पर बिजली सप्लाई बाधित हो रही है। इससे बस्सी को मिलने वाले 96 लाख लीटर पानी की जगह किसी दिन 20 लाख तो किसी दिन इससे थोड़ा बहुत अधिक पानी मिल रहा है।

यह चार दिन के हाल….

बीसलपुर परियोजना के सहायक अभियंता राकेश कुमार मीना ने बताया कि बीसलपुर परियोजना के निवाई पम्प हाउस पर बिजली सप्लाई बाधित होने से बस्सी में पानी की सप्लाई कम हो रही है। यही हाल चाकसू व कोटखावदा का है , वहां भी निवाई पम्प हाउस से ही पाइप लाइन जाती है। उन्होंने बताया कि 11 व 12 मई को बस्सी को 80-80 लाख लीटर पानी मिला। 13 मई को मात्र 20 लाख लीटर ही पानी मिल पाया। 14 मई काे 60 लाख लीटर ही पानी मिल पाया। हालांकि विभाग ने बस्सी के लिए 1 करोड़ 60 लाख लीटर पानी प्रति 24 घंटे में भेजने की घषिणा कर रखी है, लेकिन जब से यह योजना चल रही है, तब से बस्सी को 96 लाख लीटर पानी ही भेजा जा रहा है, जिसमें से भी 25 लाख लीटर पानी दौसा भेजना पड़ता है। शेष बचे पानी को बस्सी शहर एवं ग्रामीण इलाकों में भेजा जा रहा है। लेकिन पिछले दिनों मौसम खराब होेने के बाद से ही हालात खराब है, पानी की आवक कम हो रही है।

पानी के लिए पंचायत समिति में किया प्रदर्शन…

शहर के रेलवे फाटक के समीप खारवाल कॉलोनी की दर्जनों महिलाएं व पुरुष पहले जलदाय विभाग कार्यालय पहुंची, इसके बाद वे पंचायत समिति में जन सुनवाई कर रहे उपखण्ड अधिकारी ओम प्रकाश मीना के पास पहंची और पानी के लिए मांग करने लग गई। महिलाओं ने बताया कि उनकी कॉलोनी में पिछले कई दिनों से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। लोगों को पैसे खबर कर पानी के टैंकर व कैम्पर मंगवाने पड़ रहे हैं। इसके बाद पंचायत समिति परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

इसी प्रकार गुढ़ा चक की दर्जनों महिलाएं गत दिवस जलदाय विभाग कार्यालय आई थी, जिनको गुरुवार को पानी की सपलाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन शाम तक सप्लाई नहीं हो पाई। इससे वहां पेयजल संकट बरकरार है। वहीं शहर की आलोरियामाेहल्ले की महिलाएं भी गत दिवस जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंची थी, उनको भी गुरुवार को पानी की सप्लाई का आश्वासन दिया था।

हजारण में डेढ़ वर्ष से नहीं आ रहा पानी…

बस्सी उपखण्ड के हजारण पुरा गांव के ग्रामीणों ने बीसलपुर परियोजना के सहायक अभियंता राकेश कुमार मीना को ज्ञापन सौंप कर बताया कि उनके गांव में करीब डेढ़ वर्ष से पानी की सप्लाई नहीं हो रहा है। लोगों खरीद कर पानी पीना रहा है। ग्रामीण सत्यनारायण दुलारिया, नाथू, रामजीलाल,कालूराम ने बताया कि पेयजल की बड़ी किल्लत चल रही है। ( कासं )

वर्जन..

निवाई से ही कम आ रहा है पानी…

बीसलपुर परियोजना के निवाई पम्प हाउस पर बिजली सप्लाई बाधित होने से पिछले पांच दिन से पानी कम आ रहा है, इससे पेयजल सप्लाई में दिक्कत आ रही है।

– राकेश कुमार मीना, सहायक अभियंता बीसलपुर परियोजना बस्सी।