2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

सावन का अंतिम सोमवार : नईनाथ महादेव मंदिर पर उमड़ा श्रृद्धा का सैलाब

मंदिर पर सुबह से शाम तक भगवान शंकर के दर्शन करने वाले, जला​भिषेक करने वाल एवं कावड़ यात्रा लेकर पहुंचने वाले भक्तों का तांता लगा रहा।

Google source verification

बस्सी @ पत्रिका. सावन महीने के अंतिम सोमवार को बस्सी के समीप नईनाथ महादेव मंदिर पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर पर सुबह से शाम तक भगवान शंकर के दर्शन करने वाले, जला​भिषेक करने वाल एवं कावड़ यात्रा लेकर पहुंचने वाले भक्तों का तांता लगा रहा।

हजारों की तादात में आए श्रद्धालुओं के कारण नईनाथ महादेव परिसर में भक्तों की इतनी भीड़ थी कि पांव रखने के ​लिए जगह नहीं मिल रही थी। वहीं मंदिर परिसर की सभी धर्मशालाओं में सवा म​णियों की भरमार थी।

हर वर्ष नईनाथ महादेव मंदिर में वैसे तो पूरे सावन ही भक्तों की कतार लगी रहती है, लेकिन सोमवार के दिन भक्ताओं की ज्यादा ही भड़ रहती है। इस सोमवार को भी मंदिर में करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर के दरबार पहुंच कर दर्शन किए। पुलिस के भी पुख्ता प्रबंध थे।