बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण में सोमवार को तेजधूप व गर्म हवाओं के थपेड़ों ने झुलसा दिया। सुबह 9 बजे बाद से ही सूर्यदेव की किरणों ने आग बरसाना शुरू कर दिया। शाम छह बजे तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। वहीं सुबह 11 बजे से ही गर्म हवा चलना शुरू हो गया, जो शाम तक चलती रही। जयपुर ग्रामीण में दिन में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तो न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री रहा। लोगों का कहना है कि इस सीजन में अब तक की सबसे तेज गर्मी महसूस हुई है। मकानों की छतों के ऊपर रखी टंकियों में पानी उबलने लग गया।
जहां दिनभर जाम लगता है वहां छाया सन्नाटा…
बस्सी शहर के मुख्य बस स्टैण्ड पर दिनभर बार – बार में जाम लगता रहता है, लेकिन सोमवार दोपहर दो बजे तो यहां भी सन्नाटा छाया रहा। यही नहीं शहर की अन्य सड़कों पर भी सन्नाटा छाया रहा। आखातीज की शादियों की खरीददारी करने आए लोग भी दोपहर को दुकानों में ही खरीददारी करने में व्यस्त नजर आए। इधर कॉलोनियों में गर्मी के कारण लोग घरों में दुबके रहे। पंखे तो गर्म हवा फैंक ही रहे थे, साथ ही कूलरों की हवा में भी चैन नहीं मिल रहा था।
अस्ताल में हीटवेव से बचाने के लिए पूरी तैयारी…
उपजिला अस्पताल बस्सी में गर्मी के इस सीजन में यहां आने वाले मरीजों को हीटवेव से बचाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर रखी है। मरीजों के लिए अस्पताल परिसर में मटकों में पानी, टैंट व अस्पताल परिसर में पंखे व कूलरों को भी पूरी तरह से चालू कर दिया गया है। अस्पताल प्रभारी डॉ.विजेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि इस समय गर्मी बढ़ रही है। लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। आवश्यक कार्य के लिए ही बाजार में निकले। बाहर निकले तो सिर या मुंह पर कपड़ा जरूर रखें। (कासं )