नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर जॉन एब्राहम का बाइक प्रेम किसी से छिपा नहीं है और उनके पास भी खुद एक बड़ा बाइक कलेक्शन है जिसे उन्होंने हाल ही में लोगों को भी दिखाया है। इस बाइक कलेक्शन में महंगी बाइक्स शामिल हैं। ये बेहद ही फास्ट सुपरबाइक्स हैं। तो आप भी वीडियो में इन बाइक्स की झलक देख ही लीजिए।