Tvs motosoul festival 2019 में कंपनी में हुआ बड़ा ऐलान, देखें वीडियो
TVS Motors ने 2019 में Motosoul festival के साथ एक नई शुरूआत की। 18 और 19 अक्टूबर को हुए इस बाइक फेस्टिवल में जहां एक ओर दुनिया की सबसे खतरनाक मोटर रैलियों में से एक मानी जाने वाली DAKAR Rally के लिए अपनी स्कवॉड टीम का ऐलान किया वहीं दूरी ओर राइडिंग गियर्स की अपनी रेंज को भी लॉन्च किया। बाइक राइडर्स के लिए आयोजित किये गए इस फेस्ट में बाइकिंग स्टंट से लेकर म्यूजिक कांसर्ट और वर्चुअल गेम्स का भी अरेंजमेंट किया गया था। इस इवेंट को पत्रिका की तरफ से कवर किया हमारी ऑटोमोबाइल जर्नलिस्ट सोनिया जैन ने