Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

नशीले पदार्थों के जिन तस्करों की पुलिस को थी तलाश, वे लाखों की नकदी व 95 किलो पोस्त सहित चढ़े हत्थे

जिला विशेष टीम के सहयोग से जंक्शन पुलिस ने पोस्त की बड़ी खेप तथा लाखों रुपए की संदिग्ध नकदी जब्त की। पोस्त लदे कैंटर व उसको एस्कॉर्ट कर रही स्कॉर्पियो जीप सहित दो जनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 95 किलोग्राम पोस्त तथा 16 लाख 50 हजार रुपए की नकदी जब्त की। तस्करी के दोनों आरोपी हरियाणा के निवासी हैं। उनमें से मुख्य आरोपी पहले से पोस्त तस्करी के धंधे से जुड़ा हुआ है तथा उसके खिलाफ नशे की तस्करी आदि के कई मामले दर्ज हैं।

Google source verification

नशीले पदार्थों के जिन तस्करों की पुलिस को थी तलाश, वे लाखों की नकदी व 95 किलो पोस्त सहित चढ़े हत्थे
– पोस्त भरे कैंटर को एस्कॉर्ट कर रही थी स्कॉर्पियो, दो गाड़ी व 95 किलो पोस्त जब्त
– दो जने गिरफ्तार, आरोपियों से 16 लाख 50 हजार रुपए की नकदी भी जब्त
हनुमानगढ़. जिला विशेष टीम के सहयोग से जंक्शन पुलिस ने रविवार को पोस्त की बड़ी खेप तथा लाखों रुपए की संदिग्ध नकदी जब्त की। पोस्त लदे कैंटर व उसको एस्कॉर्ट कर रही स्कॉर्पियो जीप सहित दो जनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 95 किलोग्राम पोस्त तथा 16 लाख 50 हजार रुपए की नकदी जब्त की। तस्करी के दोनों आरोपी हरियाणा के निवासी हैं। उनमें से मुख्य आरोपी पहले से पोस्त तस्करी के धंधे से जुड़ा हुआ है तथा उसके खिलाफ नशे की तस्करी आदि के कई मामले दर्ज हैं। उन कई प्रकरणों में वह वांछित है।
जंक्शन थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को एसआई गजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान डीएसटी की सूचना पर कैंटर आरजे 18 जीबी 5390 व उसे एस्कॉर्ट कर रही स्कॉर्पियो गाड़ी एचआर 26 डीडब्ल्यू 7455 को रुकवाकर तलाशी। कैंटर से 95 किलोग्राम डोडा पोस्त तथा 16 लाख 50 हजार रुपए की नकदी मिली। पोस्त व नकदी बरामद कर रण सिंह उर्फ विजय उर्फ अजय (40) पुत्र कृष्ण कुमार बिश्नोई निवासी गांव भोडिया खेड़ा पीएस फतेहबाद जिला फतेहबाद हरियाणा तथा अनिल कुमार (32) पुत्र चानणराम बिश्नोई निवासी सदलपुर पीएस मंडी आदमपुर जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों वाहन जब्त कर लिए। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच गोलूवाला पुलिस थाना प्रभारी एसआई रमेश पन्नू को सौंपी गई है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई गजेन्द्र शर्मा, कांस्टेबल अमरचन्द, संदीप कुमार, मेजर सिंह व बलदेव सिंह शामिल रहे। कार्रवाई में डीएसटी की विशेष भूमिका रही।
कई मामलों में वांटेड
थाना प्रभारी बिश्नोई ने बताया कि आरोपी रण सिंह उर्फ विजय उर्फ अजय काफी लम्बे समय से पोस्त तस्करी कर रहा है तथा काफी प्रकरणों में वांछित है। हरियाणा तथा राजस्थान के थानों से उसका अपराधिक रेकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है। रण सिंह के खिलाफ अभियोग संख्या 231/2010 पुलिस थाना आदमपुर मंडी हरियाणा में 10 क्विंटल पोस्त का मुकदमा दर्ज है। इस प्रकरण में वह फरार चल रहा है। पुलिस थाना उकलाना मंडी हरियाणा में 2.50 किलोग्राम पोस्त का मुकदमा दर्ज है। इस प्रकरण में भी वह पीओ घोषित है। पुलिस थाना सिवानी हरियाणा में धारा 399, 402 आईपीसी का अभियोग पंजीबद्ध है। इस प्रकरण में भी रण सिंह फरार चल रहा है। वर्ष 2016 में पुलिस थाना रतिया हरियाणा में करीब 3 क्विंटल पोस्त का मुकदमा दर्ज है। वर्ष 2017 में पुलिस थाना ऐलनाबाद हरियाणा में करीब 17 किलोग्राम पोस्त का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा पुलिस थाना बस्सी जिला चितौडगढ़़ में 8 क्विंटल 16 किलोग्राम पोस्त तथा 500 ग्राम अफीम तस्करी का मामला दर्ज है। इस मामले में आरोपी अनिल कुमार वांछित है।

बड़ी खबरें

View All

हनुमानगढ़

राजस्थान न्यूज़